Bihar Two sisters drowned in pond death caused chaos in the family younger brother narrowly escaped बिहारः पोखर में डूब गईं दो सगी बहनें, मौत से परिवार में मचा कोहराम; छोटा भाई बाल-बाल बचा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Two sisters drowned in pond death caused chaos in the family younger brother narrowly escaped

बिहारः पोखर में डूब गईं दो सगी बहनें, मौत से परिवार में मचा कोहराम; छोटा भाई बाल-बाल बचा

खेलने के क्रम में पैर फिसल जाने के चलते दोनो पोखर के गहरी पानी में चली गई । दोनों बहन को डूबता देख छोटा भाई दिलखुश कुमार दौड़कर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। जबतक निकाला जाता तबतक मौत हो गई।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, अररियाFri, 12 April 2024 05:42 PM
share Share
Follow Us on
बिहारः पोखर में डूब गईं दो सगी बहनें, मौत से परिवार में मचा कोहराम; छोटा भाई बाल-बाल बचा

बिहार के अररिया में दो  बहनों की पोखर में डूबकर मौत हो गई। शुक्रवार की दोपहर भरगामा थाना क्षेत्र के जयनगर गांव स्थित एक पोखर में दोनों डूब गईं। जबतक निकाला जाता तबतक सगी बहनों की मौत हो चुकी थी। मृतका की पहचान आठ वर्षीय सुनीता कुमारी और छह वर्षीया रविता कुमारी जयनगर वार्ड संख्या दो निवासी अशोक यादव की बेटी के रूप में की गई है। छोटे भाई के साथ खेलने के दौरान पांच फिसलने के बाद यह हादसा हुआ। 

घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद पोखर के समीप ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलने पर भरगामा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों बच्ची के  शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया। 

घटना के संबंध में प्राप्त बताया गया है कि जयनगर वार्ड  दो निवासी अशोक यादव की बेटी क्रमश: आठ वर्षीय सुनीता कुमारी व छह वर्षीया रविता कुमारी अपने छोटे भाई पांच वर्षीय दिलखुश कुमार के साथ पोखर  के महार पर खेल रही थी। खेलने के क्रम में  पैर फिसल जाने के चलते दोनो पोखर के गहरी पानी में चली गई । दोनों बहन को डूबता देख छोटा भाई दिलखुश कुमार  दौड़कर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी उसके बाद उन्हें डूबने का पता चला।

 परिजनों द्वारा हल्ला करने पर  पर आसपास के ग्रामीण धीरेंद्र यादव , दिनेश मल्लाह , कमलेश यादव , रणधीर यादव , गजानंद यादव , विपिन सिंह , विद्यानंद सिंह , सुरेंद्र यादव , रमण सिंह , सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार मेहता आदि घटनास्थल पर दौड़कर  पहुंचे। सबने मिलकर दोनों बहनों को पानी से निकाला । लेकिन तबतक दोनों की मौत हो गई थी। एक साथ दो बहनों का शव देखकर गांव वाले भी रो पड़े।

इधर घटना की सूचना मिलते हीं अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एएसआई गौरीशंकर यादव एवं सशस्त्र बल के जवान पहुंचे। पुलिस ने  शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया।  घटना के बाद गांव में मातम पसरा है।  परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। अशोक यादव को दो बेटियां थीं और एक बेटा है। दोनो बेटी की मौत से मां रहरह कर बेहोश हो रही है।