Celebration of 100 Years Radhi Bandhav Committee Organizes Grand Event in Bhagalpur 13 अप्रैल को राढ़ी बांधव समिति का शताब्दी समारोह, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCelebration of 100 Years Radhi Bandhav Committee Organizes Grand Event in Bhagalpur

13 अप्रैल को राढ़ी बांधव समिति का शताब्दी समारोह

भागलपुर में आनंदगढ़ कॉलोनी स्थित परिणय भवन में 13 अप्रैल को राढ़ी बांधव समिति द्वारा शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लगभग 500 परिवार के सदस्य भाग लेंगे। समारोह की तैयारी जोरों पर है...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 11 April 2025 02:03 AM
share Share
Follow Us on
13 अप्रैल को राढ़ी बांधव समिति का शताब्दी समारोह

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आनंदगढ़ कॉलोनी स्थित परिणय भवन में राढ़ी बांधव समिति द्वारा 13 अप्रैल को शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 500 परिवार के सदस्य भाग लेने आ रहे हैं। समारोह की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। आयोजन समिति ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से समाज के सदस्य पहले ही भागलपुर पहुंच चुके हैं। इनमें दिल्ली से निहार रंजन, प्रवीण घोष, अजित कुमार दास, जयदेव सिन्हा, अमरेंद्र घोष, पटना से राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा, प्रशांत सिन्हा, प्रकाश कांत पंकज, बंगलौर से सपन कुमार घोष, राजकोट से दिलीप कुमार घोष, टाटा से नारायण सिन्हा, विशाल सिन्हा, नितेश , मुंबई से तपेश रंजन घोष, कटिहार से मनीष घोष बिट्टू और पूर्णिया से नागेश्वर प्रसाद घोष, अजय कुमार सिन्हा समेत अन्य सदस्य शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।