दो बाइकों की टक्कर में पूर्व मंत्री के पोते समेत 2 युवकों की मौत, सुपौल में भीषण सड़क हादसा
सुपौल में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में पूर्व मंत्री के पोते समेत 2 लोगों की जान चली गई। वहीं तीन लोग इस घटना में घायल हो गए हैं। जिसमें एक की हालत चिंताजनक है। जिनका इलाज चल रहा है।

सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद वार्ड 21 में NH- 32E पर लटूरी शिव मंदिर के निकट भीषण सड़क हादसे में दो बाइक की आमने- सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत घटनास्थल पर हो गई । इस घटना में तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना शुक्रवार दोपहर एक बजे की है।
मृतकों में एक युवक दिवंगत पूर्व मंत्री अनुपलाल यादव का पोता अमृत कुमार 35 वर्ष पिता कपलेश्वर यादव का बेटा है। वहीं दूसरे मृतक की पहचान मिरजवा के रहने वाले प्रभाष यादव के पुत्र अजय 17 वर्ष के रूप में हुई। घायलों को बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया । जानकारी अनुसार सनोज की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों बाइक विपरीत दिशा से आ रही थी। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से दोनों बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दोनों बाइक चला रहे युवकों की मौत घटनास्थल पर हो गई।
जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टरों ने अमृत कुमार की मौत की पुष्टि कर दी। घटना की खबर मिलते ही मृतक युवकों के परिजन और परिचित लोगों की भारी भीड़ अस्पताल में जुट गई। घटना के बाद से मृतकों के घर कोहराम मच गया। पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।