Congress Flag Campaign Concludes in Muzaffarpur Boosts Public Interest हर घर कांग्रेस का झंडा कार्यक्रम का समापन, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCongress Flag Campaign Concludes in Muzaffarpur Boosts Public Interest

हर घर कांग्रेस का झंडा कार्यक्रम का समापन

मुजफ्फरपुर में हर घर कांग्रेस का झंडा कार्यक्रम बुधवार को समाप्त हुआ। जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल की अगुवाई में मोतीझील में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। शशिशेखर राय ने बताया कि इस अभियान से लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 30 April 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
हर घर कांग्रेस का झंडा कार्यक्रम का समापन

मुजफ्फरपुर, वसं। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जिले में कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे हर घर कांग्रेस का झंडा कार्यक्रम का समापन बुधवार को हो गया। महीने भर से चल रहे इस कार्यक्रम के अंतिम दिन जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल के नेतृत्व में मोतीझील में इसे चलाया गया। इस दौरान हर घर झंडा अभियान के प्रभारी शशिशेखर राय ने कहा कि इस अभियान से लोगों का रुझान एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी के प्रति बढ़ा है। जनता अब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है। यही कारण है कि संविधान रक्षा हेतु चलाए गए अभियान में वे घरों से निकल सड़क पर आ रहे हैं।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम के प्रति लोगों ने बहुत ही उत्साह दिखाया और बड़ी संख्या में इसमें शामिल हुए। मोतीझील में पार्टी द्वारा सामुदायिक बैठकों का भी आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न वर्गों के लोगों के साथ अलग-अलग चर्चा की गई। कार्यक्रम में उमेश कुमार राम, जिला प्रवक्ता समीर कुमार सहित दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।