10वीं में ईशान, 12वीं में आदित्य, रणवीर व प्रज्ञा जिला टॉपर
धनबाद के छात्रों ने आईसीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। 10वीं में ईशान नम्बिसन ने 98.80% अंक प्राप्त किए, जबकि 12वीं में आदित्य विक्रम संधु ने 98.75% अंक के साथ जिला...

धनबाद, मुख्य संवाददाता। आईसीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में धनबाद के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। 10वीं में ईशान और 12वीं में आदित्य, रणवीर व प्रज्ञा जिला टॉपर बने। डिनोबिली मैथन के छात्र ईशान नम्बिसन को 98.80 फीसदी अंक मिला। वहीं जिले में दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से कार्मेल स्कूल डिगवाडीह की आयुषी ड्रोलिया व रितुपर्णा कुमारी को 98.60 फीसदी अंक प्राप्त हुआ। तीसरे स्थान पर डिनोबिली डिगवाडीह के अकील इकबाल 98 फीसदी अंकों के साथ रहे। वहीं 12वीं साइंस के जिला टॉपर का ताज डिनोबिली सीएमआरआई धनबाद के छात्र आदित्य विक्रम संधु को मिला। आदित्य को 98.75 फीसदी अंक मिला है।
डिनोबिली सीएमआरआई के ही छात्र रचित चौहान 97.5 फीसदी अंक लाकर जिले में दूसरा व लोयला तालडांगा के छात्र मानस मिश्रा 96 फीसदी अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे। कॉमर्स में जिला टॉपर डिनोबिली स्कूल सीएमआरआई के रणवीर सिंह को 96.5 फीसदी, सेकेंड टॉपर डिनोबिली कोराडीह की रिद्धि श्रीवास्तव को 95.80 व थर्ड टॉपर डिनोबिली सीएमआरआई की छात्रा कोमल सिन्हा को 95.75 फीसदी अंक प्राप्त हुआ। 12वीं आर्ट्स में जिला टॉपर कार्मेल डिगवाडीह की प्रज्ञा पांडेय को 98 फीसदी, सेकेंड टॉपर संयुक्त रूप से कार्मेल डिगवाडीह की श्रुति त्रिपाठी व कार्मेल धनबाद की समायरा अग्रवाल को 97.5 फीसदी तथा थर्ड टॉपर कार्मेल धनबाद की शिखा नंदिनी को 97 फीसदी अंक मिला। धनबाद के 11 आईसीएसई स्कूलों में बेहतर रिजल्ट को लेकर दिनभर खुशी का माहौल रहा। बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।