मयूरहंड पीएचसी में पानी की सुविधा नहीं, लोग परेशान
मयूरहंड पीएचसी में पानी की सुविधा नहीं, लोग परेशानमयूरहंड पीएचसी में पानी की सुविधा नहीं, लोग परेशानमयूरहंड पीएचसी में पानी की सुविधा नहीं, लोग परेशान

मयूरहंड, प्रतिनिधि। मयूरहंड के प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र में पानी की सुविधा नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। प्रखंड में इकलौता केंद्र रहने के कारण इलाज के लिए प्रतिदिन ग्रामीण पहुंचते है। इसके अलावा करीब दस कर्मी है। जिनको पीने के लिए पानी की सुविधा नहीं है। सप्लाई के पानी पर सबों को निर्भर रहना पड़ रहा है। समय समय से ही पानी सीमित समय के लिए हीं मिल पाता है। कई दिन तो बिना पानी से ही गुजारा करना पड़ता है। पीने के लिए दूर के चापानल से कर्मी पानी लाते है। पानी की समस्या को लेकर कर्मियों ने कई बार वरीय अधिकारी को शिकायत की है लेकिन अबतक समाधान नहीं किया गया।
चिलचिलाती गर्मी और ऊपर से पानी न होना एक बड़ा समस्या बन जा रहा है। मरीजों को भी काफी परेशानी होती है। पीएचसी परिसर में बोरिंग किया गया है लेकिन उससे पानी नहीं निकलता है। पानी नहीं निकलने से काफी परेशानी होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।