स्टेडियम के 35 करोड़ के स्टीमेट की डीपीआर शासन से वापस भेजी
Shamli News - जिला स्पोटर्स स्टेडियम का निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा है। निर्माण संस्था ने 35 करोड़ रुपये का स्टीमेट भेजा, जिसे शासन ने वापस कर दिया क्योंकि यह उनके दायरे से बाहर था। अब नया स्टीमेट 24 करोड़ 95 लाख...

जिला स्पोटर्स स्टेडियम का निर्माण प्रारंभ होने का नाम नहीं ले रहा है। अब निर्माणदायी संस्था के स्टीमेट की राशि को लेकर पेंच फंस गया है। दरअसल निर्माणदायी संस्था यूपीपीसीएल से 35 करोड़ के स्टीमेट की डीपीआर बनाकर शासन को भेजी थी। शासन ने उक्त डीपीआर को यह कहते हुए वापस कर दिया है कि 35 करोड़ की राशि उसके दायरे से बाहर है। कारण यूपीपीसीएल 25 करोड़ रुपये तक की ही परियोजना पर काम कर सकती है। ऐसे में शासन ने फिर से रिवाइज स्टीमेट मांगा है। अब निर्माण दायी संस्था 24 करोड़ 95 लाख का स्टीमेट बनाकर भेजा जा रहा है।
शामली में जिला स्पोटर्स स्टेडियम की कवायद 2022 जितनी तेजी से शुरू हुई थी वह बद में रुक गई थी। कारण पहले जिला अस्पताल के पास बनाया जाना था। इसके लिए कार्यदायी संस्था के लिए यूपीसीएल का चयन किया गया था, लेकिन उक्त जगह स्वास्थ्य विभाग के भविष्य की आवश्यकता को देखते हुए प्रस्ताव शासन ने निरस्त कर नयी जगह तलाशने कर प्रस्ताव मांगा गया था। इसके लिए भैंसवाल में 4.51 हेक्टेयर की भूमि खेल स्टेडियम के लिए चयनित की गई,लेकिन भूमि स्थानांतरण को लेकर मामला लटका रहा। शासन ने कुछ माह पहले ही भूमि सिचाई विभाग से खेल विभाग को हस्तांतरित की। इसी बीच समय अवधि बीत जाने के कारण खेल निर्माण की पूर्व में हुई स्वीकृति निरस्त हो गई। निर्माणदायी संस्था को दो करोड़ रुपये की राशि शासन को वापस करनी पड़ी। शासन ने निर्माण दायी संस्था से नया स्टीमेट की डीपीआर दोबारा मांगी। इस पर यूपीपीसीएल ने 35 करोड़ रुपये का स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा। अब शासन उक्त राशि यूपीपीसीएल के अधिकार क्षेत्र से बाहर बताते हुए डीपीआर वापस कर दी। अब निर्माण दायी संस्था 24 करोड 95 लाख के एस्टीमेट बनाकर भेज रही है। जिला क्रीडा अधिकारी अश्वनी त्यागी ने बताया कि शीघ्र ही शासन को नया स्टीमेट भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें दोबारा से आवश्यकतानुसार दूसरी बार डिमांड की जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।