ats get remand of 4 members of hijbutahrir will investigate foriegn relation ATS के हवाले हिज्ब उत तहरीर के 4 संदिग्ध, 3 दिन की रिमांड; विदेशी कनेक्शन की होगी जांच, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़ats get remand of 4 members of hijbutahrir will investigate foriegn relation

ATS के हवाले हिज्ब उत तहरीर के 4 संदिग्ध, 3 दिन की रिमांड; विदेशी कनेक्शन की होगी जांच

झारखंड एटीएस की टीम बुधवार को धनबाद के वासेपुर से गिरफ्तार आतंकी संगठन हिज्ब उत तहरीर से जुड़े महिला समेत चार संदिग्धों को तीन दिन की रिमांड पर लिया है। अब इनसे एटीएस की टीम पूछताछ करेगी।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 07:02 AM
share Share
Follow Us on
ATS के हवाले हिज्ब उत तहरीर के 4 संदिग्ध, 3 दिन की रिमांड; विदेशी कनेक्शन की होगी जांच

झारखंड एटीएस की टीम बुधवार को धनबाद के वासेपुर से गिरफ्तार आतंकी संगठन हिज्ब उत तहरीर से जुड़े महिला समेत चार संदिग्धों को तीन दिन की रिमांड पर ली। एटीएस की टीम ने न्यायालय में चारों संदिग्धों को रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया था। आवेदन पर सुनवाई के बाद न्यायालय ने तीन दिन तक रिमांड दी है। अब इनसे एटीएस की टीम तीन दिन तक लगातार पूछताछ करेगी और उनके इरादों के साथ ही उनके संबंधों को की भी जांच की जाएगी। इसके अलावा एटीएस की टीम चारों संदिग्धों के विदेशी संबंधों की भी जांच करेगी।

रिमांड मिलने के बाद टीम बुधवार को चारों संदिग्धों को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से एटीएस की टीम अपने साथ ले गई। इसके तुरंत बाद एटीएस ने चारों संदिग्धों से एटीएस ने पूछताछ शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम तक एटीएस उनसे पूछताछ करेगी। इस दौरान संगठन के संचालनकर्ता के अलावा विदेशी कनेक्शन के बारे में जानकारी हासिल करेगी। एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में संदिग्धों ने कई अहम जानकारियां एटीएस को दी है। अब इन चारों संदिग्धों के साथ एटीएस की टीम पूछताछ के लिए लगातार साथ बैठेगी और उन संदिग्धों के विदेशी कनेक्शनों की भी जांच की जाएगी।

गौरतलब हो कि एटीएस ने बीते शनिवार को धनबाद के वासेपुर से चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया था। संदिग्धता के आधार पर जेल जाने वाले आरोपियों में धनबाद के वासेपुर अलीनगर से 21 वर्षीय गुलफाम हसन, भूली की आजाद नगर अमन सोसायटी से 21 वर्षीय आयान जावेद, शमशेर नगर गली नंबर-3 से आयान की पत्नी 20 वर्षीय शबनम परवीन और 20 वर्षीय मोहम्मद शहजाद आलम शामिल हैं। इन आरोपियों के पास से एटीएस ने पिस्टल, गोली के अलावा कई दस्तावेज जब्त किए हैं। अब इन संदिग्धों के साथ लगातार पूछताछ की जाएगी।