scuffle after broken liquor bottles ends in murder in west delhi body found in drain दिल्ली में शराब की बोतल टूटने पर लड़ाई, एक ने जान गंवाई; बक्करवाला नाले में मिली लाश, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsscuffle after broken liquor bottles ends in murder in west delhi body found in drain

दिल्ली में शराब की बोतल टूटने पर लड़ाई, एक ने जान गंवाई; बक्करवाला नाले में मिली लाश

दिल्ली में मामूली बात को लेकर शुरू हुए झगड़े के बाद मर्डर की कई घटनाएं सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला पश्चिमी दिल्ली में देखने को मिला, जहां छोटी सी बात पर हुए झगड़े में 40 साल के शख्स की हत्या कर दी गई। पुलिस को नाले से मृतक का सड़ा-गला शव बरामद हुआ है।

Sneha Baluni नई दिल्ली। पीटीआईThu, 1 May 2025 07:03 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में शराब की बोतल टूटने पर लड़ाई, एक ने जान गंवाई; बक्करवाला नाले में मिली लाश

दिल्ली में मामूली बात को लेकर शुरू हुए झगड़े के बाद मर्डर की कई घटनाएं सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला पश्चिमी दिल्ली में देखने को मिला, जहां छोटी सी बात पर हुए झगड़े में 40 साल के शख्स की हत्या कर दी गई। पुलिस को नाले से मृतक का सड़ा-गला शव बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि यह झगड़ा तब शुरू हुआ जब पीड़ित जगविंदर सिंघानिया, जो बाइक पर था, उसकी एक कार से मामूली टक्कर हो गई। इस टक्कर में सिंघानिया की शराब की बोतलें टूट गईं।

पुलिस ने बताया कि सिंघानिया का सड़ा-गला शव 27 अप्रैल को बक्करवाला इलाके के एक नाले में मिला था। गोपाल नगर के सुरुखपुर रोड निवासी पीड़ित की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी पत्नी ने 14 अप्रैल को बाबा हरिदास नगर पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि वह 13 अप्रैल को अपनी मोटरसाइकिल पर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "शुरुआती तलाशी के दौरान जगविंदर की मोटरसाइकिल नजफगढ़ के पास लावारिस हालत में मिली। इलाके के सीसीटीवी फुटेज में उसे एक काले रंग की स्कॉर्पियो के एसयूवी चालक से बातचीत करते हुए देखा गया।"

फुटेज में सिंघानिया अपनी बाइक पार्क करते, हेलमेट और बैग उठाने के बाद एसयूवी में बैठते हुए दिखाई दिए, जो फिर नांगलोई की ओर चली गई। बाद में उनकी पत्नी ने पुष्टि की कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति उनका पति है। अधिकारी ने कहा, "मामले ने 27 अप्रैल को एक नया मोड़ तब लिया जब रनहोला पुलिस स्टेशन एरिया के नाले से एक सड़ी-गली लाश बरामद की गई। शव के पास मिले पर्स में जगविंदर का आधार कार्ड था। बाद में शव की पहचान उसके पिता और भाइयों ने की और हत्या का मामला दर्ज किया गया।"

जांचकर्ताओं ने तीन संदिग्ध काली स्कॉर्पियो गाड़ियों के फुटेज का विश्लेषण किया और आरोपियों को पकड़ने के लिए दो टीमें बनाईं। एक गाड़ी से उन्हें बापरोला निवासी रोहित कुमार सिंह (28) मिला, जो एक निजी बैंक में कैशियर है, उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा, "पूछताछ के दौरान रोहित ने शुरू में पुलिस को गुमराह किया, लेकिन बाद में उसने जुर्म कबूल कर लिया। उसने जांचकर्ताओं को बताया कि झड़प तब शुरू हुई जब उसकी एसयूवी जगविंदर की मोटरसाइकिल से टकरा गई और जगविंदर की शराब की बोतलें टूट गईं। झगड़े के बावजूद दोनों ने इंदिरा मार्केट से और शराब खरीदी और साथ में पी।"

पुलिस ने आगे कहा कि नशे की हालत में बहस बढ़ गई और रोहित ने कथित तौर पर जगविंदर की हत्या कर दी। अपने गुनाह को छिपाने के लिए आरोपी ने शव को बक्करवाला इलाके के एक गंदे नाले में फेंक दिया। पुलिस ने कहा, "अपराध में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है और फोरेंसिक टीमों द्वारा इसकी जांच की जा रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।"