ग्रीन वैली स्कूल के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
पिथौरागढ़ के ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मेयर कल्पना देवलाल और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रों ने लोक संस्कृति पर आधारित...
पिथौरागढ़, संवाददाता। नगर के ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। स्कूली बच्चों ने लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांधा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेयर कल्पना देवलाल, विशिष्ट अतिथि नीलम जोशी, विद्यालय के संस्थापक एडवोकेट मनोज कुमार जोशी, कनिका जोशी, प्रधानाचार्या रूचि मेहता व उप प्रधानाचार्या संगीता खत्री ने विधिवत दीप जलाकर किया। वक्ताओं ने कहा कि सीमांत के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में ग्रीनवैली अहम भूमिका निभा रहा है। इस दौरान प्रधानाचार्या मेहता ने साल भर की गतिविधियों, विद्यालय की उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया। कहा कि विद्यालय के मेधावी दीपिका शर्मा, जिज्ञासा कापडी, कुणाल जोशी, निकिता बिष्ट, बबलू कुमार आदि ने पीसीएस, एमबीबीएस, एसबीआई पीओ की परीक्षा में कामयाबी हासिल कर विद्यालय और जनपद का नाम रोशन किया है।
बाद में सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुए। छात्र-छात्राओं ने कुमाउनी, गढ़वाली, हिन्दी गीतों का गायन के साथ ही नृत्य भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के समापन पर कक्षावार टॉप फाइव स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को बैस्ट हैंडराइटिंग, मैक्सिमम अटेंडेंस व मोस्ट डिसिप्लिन्ड कैटेगरी में पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।