घनी आबादी में दरवाजे से चुरा रहा था बाइक, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत
Deoria News - रामपुर कारखाना में एक बाइक चोर ने दरवाजे पर खड़ी बाइक चुरा ली। चोर की हरकत पड़ोसी के सीसीटीवी में कैद हो गई। बाइक मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच...

रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। घनी आबादी में दरवाजे पर खड़ी एक बाइक चोर ने चुरा लिया। बाइक चुराते चोर की करतूत पड़ोसी के सीसीटीवी में कैद हो गई। बाइक मलिक ने थाने पर बाइक चोरी का तहरीर दिया है। नगर पंचायत रामपुर कारखाना के ठाकुर रामेश्वर वार्ड निवासी सुशील यादव नगर पंचायत में संविदा कर्मी है। उनके मकान शिव मंदिर पोखरी के पास है। घर के चारों ओर घनी आबादी है। बुधवार की रात वह दरवाजे पर बाइक खड़ी कर सोने चले गए। पड़ोसी के घर लगे सीसीटीवी कैमरे के मुताबिक लंबे बालों वाला एक युवक बाइक लेकर आराम से पैदल ही निकल रहा है।
हिंदुस्तान बाइक चुराते वीडियो के सत्यता का प्रमाणित नहीं करता है। चोर आराम से पैदल डगराते हुए बाइक लेकर चला जाता है। सुबह 5:15 बजे सुशील को बाइक के चोरी होने की जानकारी मिली। उन्होंने तत्काल पीआरबी पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने पर हल्का दरोगा और सिपाही भी घटनास्थल पहुंचे। इंस्पेक्टर गोरखनाथ सरोज ने कहा कि मामला संज्ञान में है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।