घर बैठे कमाई का लालच देकर पौने छह लाख रुपये ठगे
गाजियाबाद में साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति से पौने छह लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने व्हॉट्सऐप पर एक लिंक के जरिए घर बैठे पैसे कमाने का झांसा दिया। आरोपियों ने कई बार पैसे ट्रांसफर कराए और बाद में रकम...

गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने घर बैठे कमाई का झांसा देकर साहिबाबाद निवासी व्यक्ति से पौने छह लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो जालसाज उस पर और रकम ट्रांसफर करने का दबाव डालने लगे। ठगी का पता लगने पर पीड़ित ने बुधवार को साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। साहिबाबाद के सत्यम एनक्लेव में रहने वाले सत्यम कुमार का कहना है कि उन्हें व्हॉट्सऐप पर एक लिंक मिला, जिसमें घर बैठे रिव्यू करके पैसे कमाने का हवाला दिया गया था। उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तो ज्योति लामा के साथ उनकी चैट शुरू हो गई। उसने उनके साथ एक अन्य लिंक साझा किया और यूजर आईडी व पासवर्ड देकर ऑनलाइन काम करने के लिए कहा।
सत्यम कुमार का कहना है कि ज्योति लामा ने उनसे एक टेलीग्राम अकाउंट साझा किया, जो सिद्धार्थ चतुर्वेदी का था। आरोपियों ने बतााया कि तीन चरणों में काम पूरा करने के बाद वह रोजाना साढ़े चार हजार रुपये तक कमा सकते हैं। शुरूआत में ऑनलाइन कार्य पूरा करने पर उन्हें पैसे भी मिले। इसके बाद टेलीग्राम पर हुई चैट में उन्हें एक यूपीआई आईडी दी गई। उसके जरिये निवेश करने पर 50 फीसदी लाभ होने का दावा किया गया। उन्होंने निवेश किया तो ऑनलाइन मुनाफा दर्शाया गया। उन्होंने पैसे निकालने का प्रयास किया तो आरोपियों ने कहा कि तीन कार्य पूरे करने के बाद ही वह पैसे निकाल सकते हैं। उन्होंने तीन बार निवेश करके पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने बताया कि उन्होंने गलत प्रकिर्या अपनाई है, लिहाजा उन्हें 3.20 लाख रुपये निवेश करने होंगे। यह रकम ट्रांसफर न करने पर उनकी पिछली राशि जब्त हो जाएगी। सत्यम कुमार के मुताबिक इस तरह जालसाजों ने अलग-अलग बहानों से उनसे 5.82 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। रकम लौटाने का दबाव डालने पर जालसाजों ने उनसे संपर्क तोड़ दिया, जिसके बाद उन्हें ठगी का पता चला और साइबर थाने में शिकायत दी। एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने बताया कि मोबाइल और बैंख खातों की मदद से जालसाजों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।