भ्रामक खबरें ना फैलाएं; भारत-पाक तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय की मीडिया से अपील
रक्षा मंत्रालय ने मीडिया चैनल्स से सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है। रक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा है कि इस तरह के भ्रामक कवरेज से ना सिर्फ दुश्मन खेमें को फायदा पहुंच सकता है, बल्कि सुरक्षाकर्मियों को भी खतरा हो सकता है।

भारत और पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच सरकार ने बीते दिनों मीडिया को सख्त निर्देश जारी किए थे। सरकार ने मीडिया संस्थानों से मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए संभलकर रिपोर्टिंग करने की अपील भी की थी। इस बीच अब रक्षा मंत्रालय ने इस सलाह को दोहराते हुए मीडिया आउटलेट्स को फर्जी खबरों से दूर रहने की सलाह दी है। वहीं दूसरी तरफ सीमा पर पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकतें लगातार 7वें दिन भी जारी हैं। पाकिस्तान ने बुधवार रात LoC से सटे कई इलाकों में संघर्षविराम का उल्लंघन किया है।
रक्षा मंत्रालय ने मीडिया संस्थानों से सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है। इस एडवाइजरी के मुताबिक, "यह देखा गया है कि कुछ मीडिया संस्थान फर्जी खबरें फैला रहे हैं। भ्रामक खबरों से अनजाने में ही सही शत्रुतापूर्ण तत्वों को सहायता मिलती है। वहीं इससे ऑपरेशन की प्रभावशीलता कम होती है और सुरक्षाकर्मियों की जान को खतरा भी हो सकता है।" एडवाइजरी में स्रोत-आधारित जानकारी के आधार पर कोई भी रियल टाइम कवरेज को दिखाने से बचने को भी कहा गया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा, “सभी मीडिया हाउस से अनुरोध है कि वे सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी मीडिया एडवाइजरी को लागू करें और जम्मू-कश्मीर में चल रहे ऑपरेशन से संबंधित कोई भी खबर प्रकाशित करते समय सावधानी बरतें।"
बुधवार रात भी हुई फायरिंग
इस बीच चेतावनी के बाद भी पाकिस्तान सीमा पर फायरिंग करने से बाज नहीं आ रहा है। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने बुधवार रात कुपवाड़ा, उरी और अखनूर सेक्टरों में नियंत्रण रेखा भारतीय छोटे हथियारों से गोलीबारी किया है। जम्मू स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया, "बुधवार और गुरुवार की रात को पाकिस्तान की सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा, उरी और अखनूर के सामने नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी उसका करारा जवाब दिया।"
बाज नहीं आ रहा पाक
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के बाद से पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग ही रही है। बुधवार को भारतीय सेना ने हॉटलाइन पर पाकिस्तान को चेतावनी भी जारी की थी। वहीं पाकिस्तान भारत के ताबड़तोड़ एक्शन से बौखलाया हुआ है। सिंधु जल संधि को निलंबित करने के बाद 24 अप्रैल की रात से ही पाकिस्तानी सैनिक जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के गोलीबारी कर रहे हैं।
3,323 किलोमीटर लंबी सीमा
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के साथ 3,323 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है, जिसमें गुजरात से जम्मू के अखनूर तक लगभग 2,400 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा, जम्मू से लेह तक 740 किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा (LoC) और सियाचिन क्षेत्र में 110 किलोमीटर लंबी एक्चुअल ग्राउंड पोजिशन लाइन (AGPL) शामिल है। भारत और पाकिस्तान के बीच फरवरी 2021 में नए संघर्षविराम समझौते पर सहमति बनी थी।