Amid india pakistan Tension Marriyum Aurangzeb Threats If War Imposed then will reply hardly अगर पाकिस्तान पर युद्ध थोपा तो.... धमकी पर उतर आईं नवाज शरीफ की करीबी मंत्री, जानें कौन, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Amid india pakistan Tension Marriyum Aurangzeb Threats If War Imposed then will reply hardly

अगर पाकिस्तान पर युद्ध थोपा तो.... धमकी पर उतर आईं नवाज शरीफ की करीबी मंत्री, जानें कौन

भारत पाकिस्तान में तनाव के बीच पाकिस्तान के मंत्री गीदड़भभकी से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बार नवाज शरीफ की करीबी और पाक की सीनियर मंत्री मरियम औरंगजेब ने धमकी दी है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, इस्लामाबादThu, 1 May 2025 02:29 PM
share Share
Follow Us on
अगर पाकिस्तान पर युद्ध थोपा तो.... धमकी पर उतर आईं नवाज शरीफ की करीबी मंत्री, जानें कौन

भारत कब, क्या और कितना बड़ा अटैक कर दे...! इसे लेकर पाकिस्तान में भय बन हुआ है। इस बीच पाकिस्तान के मंत्री अपने जहर उगलने वाले बयानों से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बार फेहरिस्त में नया नाम है- मरियम औरंगजेब का। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी की सीनियर नेता और पंजाब प्रांत की मंत्री मरियम औरंगजेब अपने भारत-विरोधी बयान को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। उन्होंने भारत सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि "भारत अपने ही नागरिकों की मौत पर राजनीति कर रहा है।" साथ ही उन्होंने भारत को गीदड़भभकी भी दी। कहा कि "अगर पाकिस्तान पर युद्ध थोपा गया, तो जवाब तुरंत और मुंहतोड़ होगा।"

क्या है मामला?

मरियम औरंगजेब ने यह बयान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुई एक घटना को लेकर दिया, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 भारतीय नागरिकों की नृशंस हत्या कर दी। पाक चैनल जियो न्यूज के मुताबिक, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस मामले में पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के पक्ष में है, लेकिन भारत इस मुद्दे को भी राजनीतिक रंग दे रहा है।

कौन हैं मरियम औरंगजेब?

मरियम औरंगजेब पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (PML-N) की सीनियर नेता हैं। वे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेहद करीबी मानी जाती हैं और पहले पाकिस्तान की सूचना एवं प्रसारण मंत्री रह चुकी हैं। उनकी मां ताहिरा औरंगजेब भी लंबे समय तक पाकिस्तान में सांसद रहीं हैं।

ये भी पढ़ें:पहलगाम पर सख्त हुआ भारत तो हिंदुओं को इस्तेमाल करने लगा पाक, सड़कों पर उतारा
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान में सेना बनाम सरकार का नया खेल, आसिम मलिक की एंट्री से कैसे बदला गेम
ये भी पढ़ें:भारत से लड़ाई के अंदेशे पर सूखा पाक रक्षा मंत्री का गला, बोले- इससे अल्लाह बचाएं

पाकिस्तान की 'पब्लिसिटी मशीन'

मरियम को पार्टी की "प्रचार मशीन" कहा जाता है, क्योंकि वे अक्सर प्रेस कॉन्फ्रेंस और मीडिया ब्रीफिंग के ज़रिए विपक्ष को घेरती रहती हैं। 2025 में वे पंजाब की सीनियर मंत्री हैं, जो प्रांत में PML-N सरकार के लिए अहम भूमिका निभा रही हैं।

विवादों से पुराना नाता

मरियम औरंगजेब का विवादों से गहरा रिश्ता रहा है। भारत-विरोधी बयानों के अलावा वे पत्रकारों पर दबाव बनाने और मीडिया नियंत्रण के आरोपों में घिरी रही हैं। 2022 में लंदन में इमरान खान समर्थकों ने उन्हें घेरकर विरोध प्रदर्शन किया था। उन पर विपक्ष को निशाना बनाने के लिए भ्रामक बयान देने के भी आरोप लगे।

भारत पर जहरीली टिप्पणी

विश्लेषकों का मानना है कि मरियम औरंगजेब का यह बयान न सिर्फ घरेलू राजनीति को संतुलित करने की कोशिश है, बल्कि पाकिस्तानी जनता में 'भारत-विरोधी भावना' को भुनाने की एक रणनीति भी हो सकती है। इससे पहले भी कई पाकिस्तानी नेता भारत पर ऐसे बयान देकर अपनी राजनीतिक पकड़ मज़बूत करने की कोशिश कर चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।