पाकिस्तान का एक और दुस्साहस, भारतीय सीमा के पास टैंक किए खड़े; लाइव फायरिंग की प्रैक्टिस
पाकिस्तान का एक और दुस्साहस सामने आया है। भारतीय सीमा के पास उसकी सेना ने लाइव फायरिंग की प्रैक्टिस की है। भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान की यह हरकत उकसाने वाली है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान का नया और बड़ा दुस्साहस सामने आया है। पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पास युद्धाभ्यास किया है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान लाइव फायरिंग ड्रिल की गई जिसमें असली और भारी हथियारों और टैंकों का इस्तेमाल किया गया।
जब से भारत ने आतंकियों पर ऐक्शन लेने की बात कही है, पाकिस्तान डरा हुआ है और दिन-रात उसे भारत के हमले का डर सता रहा है। कभी उनके मंत्री आधी रात को मीडिया बुलाकर दावा कर रहे हैं कि भारत हम पर कभी भी हमला करने वाला है तो कभी पाकिस्तान के रक्षा मंत्री भारत के हमले का डर जता चुके हैं। इस बीच पाकिस्तानी सेना असली हथियारों और गोला-बारूद के साथ लाइव फायरिंग की प्रैक्टिस कर रही है। लाइव फायरिंग प्रैक्टिस का मतलब- असली गोला-बारूद के साथ फायरिंग करना होता है। यह एक प्रकार का ड्रिल है, जिसे कई देश युद्ध से पहले खुद को परखने के लिए करते हैं।
पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज ने पाक सेना के हवाले से बताया, इन अभ्यासों का उद्देश्य "दुश्मन की किसी भी आक्रामकता का मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी" है। सूत्रों के अनुसार, इस युद्धाभ्यास में सेना के जवानों और अधिकारियों ने युद्ध जैसे हालात का अभ्यास किया।
ड्रिल कहां हुई?
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, ये अभ्यास 29 से 30 अप्रैल के बीच कियानी और मंडल सेक्टरों में हुए हैं जो नियंत्रण रेखा के पास स्थित हैं। कुछ रिपोर्ट्स में टिल्ला टेस्ट फायरिंग रेंज का भी उल्लेख है, जहां अक्सर पाक सेना हथियार परीक्षण करती है।
पाकिस्तान की मंशा
हालांकि पाकिस्तान कह रहा है कि यह सिर्फ एक "सामान्य अभ्यास" है, लेकिन घटनाक्रम का समय और इसका स्थान उकसाने वाला है। भारत पहले ही पाकिस्तान पर पहलगाम आतंकी हमले के पीछे होने का आरोप लगा चुका है, जिसमें 26 भारतीय पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।