फोन छीनकर स्कूटी छोड़ भागे बदमाश
कौशांबी थानाक्षेत्र में बुधवार रात एक युवक से दो स्कूटी सवार बदमाशों ने फोन छीन लिया। युवक ने उनका पीछा किया, जिससे बदमाश स्कूटी छोड़कर भाग गए। पुलिस ने स्कूटी बरामद कर ली है और मामले की जांच शुरू कर...

ट्रांस हिंडन। कौशांबी थानाक्षेत्र में बुधवार रात घर लौट रहे एक युवक से दो स्कूटी सवार बदमाशों ने फोन छीन लिया। बदमाशों को भागता देख युवक ने उनका पीछा किया, जिस पर वह स्कूटी सड़क पर छोड़ पैदल भाग निकले। पुलिस ने स्कूटी बरामद करते हुए शिकायत दर्ज की है। कौशांबी निवासी अभिषेक कुमार विजयराज का कहना है कि बुधवार रात वह रात करीब साढ़े 10 बजे पैदल अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान कौशांबी स्थित आईसीआईसीआई बैंक ब्रांच के पास दो युवक स्कूटी पर आए और उनके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर भागने लगे। बदमाशों को भागता देख युवक ने रास्ते में एक बाइक सवार की मदद लेकर उनका पीछा करना शुरू कर दिया।
इस पर आरोपी स्कूटी को तरंग सिनेमा के पास छोड़कर पैदल मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को मामले की सूचना दी है। पुलिस ने स्कूटी जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।