Police Raid in Jalaun 10 Arrested for Gambling Near Hulki Mata Temple जुएं के अड्डे पर पुलिस का छापा, दस जुआरी गिरफ्तार, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsPolice Raid in Jalaun 10 Arrested for Gambling Near Hulki Mata Temple

जुएं के अड्डे पर पुलिस का छापा, दस जुआरी गिरफ्तार

Orai News - जालौन में औरैया मार्ग पर हुल्की माता मंदिर के पास हार-जीत का खेल चल रहा था, जहां पुलिस ने छापेमारी कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 17,130 रुपए बरामद हुए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 1 May 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on
जुएं के अड्डे पर पुलिस का छापा, दस जुआरी गिरफ्तार

जालौर्न। औरैया मार्ग पर हुल्की माता मंदिर के पास हार-जीत का खेल चल रहा था। पुलिस ने छापामारी कर हार-जीत की बाजी लगा रहे 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास से 17 हजार 130 रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नगर में औरैया मार्ग पर स्थित हुल्की माता वाले श्मशानघाट के पास हार-जीत का खेल लंबे समय से चल रहा है। मुखबिर की सूचना पर चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ छापामारी की। छापामारी के दौरान मौके से पुलिस टीम ने चिमनदुबे निवासी अजीत व महेंद्र, प्रदीप, आकाश, गुलाब सिंह, सागर, दीपू, ब्रजेंद्र, अंकित, मनीष निवासीगण दलालनपुरा को मौके पर पकड़ा है।

पकड़े गए आरोपियो के पास से पुलिस ने 15080 हजार माल फड़ और 2050 रूपए तलाशी में बरामद किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।