Teachers Protest in Shravasti for Inter-District Transfers and Other Demands शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन कर बीएसए को सौंपा ज्ञापन, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsTeachers Protest in Shravasti for Inter-District Transfers and Other Demands

शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन कर बीएसए को सौंपा ज्ञापन

Bahraich News - श्रावस्ती में शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने अंतर्जनपदीय स्थानांतरण और अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की। संघ के जिलाध्यक्ष विनय पांडेय ने 14 प्रमुख मांगों का ज्ञापन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचThu, 1 May 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन कर बीएसए को सौंपा ज्ञापन

श्रावस्ती, संवाददाता। विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर शिक्षकों ने गुरुवार को बीएसए आफिस में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान ज्ञापन देकर अंतर्जनपदीय स्थानांतरण समेत सभी समस्याओं के समाधान की मांग की। समस्या का समाधान न होने पर बड़े आंदोलन की बात कही। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की ओर से गुरुवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार यादव व बीएसए अजय कुमार को सौंपा। प्रदर्शन की अगुवाई संघ के जिलाध्यक्ष विनय पांडेय ने की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि संघ की सरकार से 14 प्रमुख मांगे हैं।

जिसमें पुरानी पेंशन बहाल किया जाए। सामान्य अंतर्जनपदीय स्थानांतरण किया जाय। अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण में शिक्षक की सेवा अवधि को 50 प्रतिशत भारांक के तहत रखा जाए। यानि अन्य श्रेणी के भारांक कुल भारांक के 50 प्रतिशत से अधिक निर्धारित न किए जाए। इसके साथ ही आकांक्षी जनपद से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण किया जाए। वहीं जिला मंत्री सत्य प्रकाश वर्मा ने कहा कि कोरोना काल में बढ़ाए गए विद्यालयी समय को कम किया जाय। 12 वर्ष की सेवा पूरा करने पर 2005 से बंद प्रोन्नत वेतनमान फिर से दिया जाय। पदोन्नति करने, मानव संपदा पोर्टल पर विभिन्न अवकाशों के अंकन की त्रुटियों को दूर करने की प्रक्रिया को सरल बनाया जा। छात्रों के प्रवेश में आधार कार्ड की अनिवार्यता समाप्त की जाय। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष हरीश कुमार, ब्लाक अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव, वीरेंद्र प्रताप सिंह, सुनील दत्त शुक्ला, गंगाराम यादव, अंकित श्रीवास्तव, जनार्दन यादव, राधेश्याम कुशवाहा, दिवाकर सिंह, विनय चौरसिया आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।