DBT Initiative to Ensure School Uniforms for 172 000 Children in Bijnor आधार कार्ड के अभाव में यूनिफार्म से वंचित नहीं रहेंगे नौनिहाल , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDBT Initiative to Ensure School Uniforms for 172 000 Children in Bijnor

आधार कार्ड के अभाव में यूनिफार्म से वंचित नहीं रहेंगे नौनिहाल

Bijnor News - बिजनौर में बेसिक स्कूलों के नौनिहालों को यूनिफॉर्म, जूते, मौजे, स्वेटर और बैग समय पर मिलेंगे। आधार कार्ड के अभाव में कोई बच्चा वंचित नहीं रहेगा। डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खातों में यूनिफॉर्म का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 1 May 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
आधार कार्ड के अभाव में यूनिफार्म से वंचित नहीं रहेंगे नौनिहाल

बिजनौर। समय पर बेसिक स्कूलों के नौनिहालों को यूनिफार्म मिलेगी। आधार कार्ड के अभाव में कोई भी बच्चा यूनिफॉर्म, जूते मौजे, स्वेटर और बैग से वंचित नहीं रहेगा। डीबीटी के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों के खाते में यूनिफॉर्म का पैसा भेजने की कवायद शुरू हो गई है। बच्चों का सत्यापन कराया जा रहा है। जिन बच्चों के आधार कार्ड नहीं हैं बनवाए जा रहे हैं। बहुत जल्द करीब 1 लाख 72 हजार नौनिहालों को यूनिफॉर्म का पैसा मिलेगा। नए शिक्षा सत्र का शुभारम्भ 1 अप्रैल को हो गया है। जिले में सरकारी स्कूलों के नौनिहालों को सरकार द्वारा निशुल्क यूनिफॉर्म, जूते मौजे, स्वेटर और स्कूल बैग दिए जाते हैं।

बच्चों के अभिभावकों के खाते में पैसा जाता है। इस बार करीब 1 लाख 72 हजार नौनिहालों के अभिभावकों के खाते में पैसा जाएगा। इसे लेकर कवायद शुरू हो गई है। बेसिक स्कूलों में बच्चों का सत्यापन शुरू हो गया है। शिक्षकों के बाद खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा हरी झंडी देकर बच्चों का डाटा बीएसए को भेज दिया जाएगा। बीएसए द्वारा बच्चों का डाटा शासन को प्रेषित किया जाएगा और शासन द्वारा डीबीटी के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों के खाते में यूनिफॉर्म, जूते मौजे, स्कूल बैग और स्वेटर का पैसा जाएगा। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि शत प्रतिशत बच्चों को योजना का लाभ दिलाया जाएगा। एक भी बच्चा वंचित नहीं रहेगा। ----------- गत वर्ष आधार कार्ड न होने पर 5000 बच्चे रह गए थे यूनिफॉर्म से वंचित गत वर्ष आधार कार्ड न बनने से करीब 5000 बच्चों को यूनिफॉर्म नहीं मिल पाई थी। डीसी समेकित शिक्षा लियाकत अली ने बताया कि करीब 5 हजार बच्चों का आधार कार्ड न होने के कारण उन्हें यूनिफॉर्म नहीं मिल पाई थी। इस बार सभी बच्चों का आधार कार्ड बनवाया जाएगा। बीआरसी पर बच्चों के आधार कार्ड बनवाए जा रहे हैं। एक भी बच्चा ऐसा नहीं होगा जो आधार कार्ड न होने के कारण यूनिफॉर्म से वंचित रह जाए। प्राथमिकता के आधार पर बच्चों के आधार कार्ड बनवाए जा रहे हैं। ----------------- वर्जन................. शत प्रतिशत बच्चों को यूनिफॉर्म मिलेगी। डीबीटी के माध्यम से सभी बच्चों के अभिभावकों के खाते में यूनिफॉर्म का पैसा आएगा। इसे लेकर कवायद शुरू हो गई है। जिन बच्चों के आधार कार्ड नहीं है उनके आधार कार्ड बनवाए जा रहे हैं। एक भी बच्चा यूनिफॉर्म से वंचित नहीं रहेगा। योगेन्द्र कुमार, बीएसए बिजनौर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।