Mystery Surrounds Sudden Death of 54-Year-Old Villager in Sivara पति की मौत पर पत्नी को शक, भाई के साथ रहते थे, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsMystery Surrounds Sudden Death of 54-Year-Old Villager in Sivara

पति की मौत पर पत्नी को शक, भाई के साथ रहते थे

Farrukhabad-kannauj News - सिवारा में 54 वर्षीय बाबूराम की रहस्यमय मौत हो गई। वह अपने भाई के घर पर रह रहे थे। पत्नी रामा देवी ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उन्हें पति की मौत पर शक है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 1 May 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
पति की मौत पर पत्नी को शक, भाई के साथ रहते थे

सिवारा। एक ग्रामीण की मौत हो गयी । वह अपने भाई के साथ रहते थे । ग्रामीण की मौत से प िरवार में कोहराम मच गया । पुिलस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की । सिवारा मुकुट निवासी 54 वर्षीय बाबूराम अपने बीबी बच्चों के साथ न रहकर अपने भाई के घर पर बीते कई सालों से रह रहे थे। बाबूराम की पत्नी रामा देवी ने बताया कि मेरे पति लम्बे समय से देवर के साथ उन्हीं के घर पर रह रहे थे। बुधवार की रात दो बजे अचानक उनकी मौत की जानकारी मिली। हमें पति की मौत पर शक है और कारण स्पष्ट कराने के िलये पुलिस से गुहार लगाई।

सिवारा चौकी व कंपिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बाबूराम के शव का पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुत्र राजीव के अनुसार हम दो भाई है और पिता कई सालों से चाचा के घर ही रहते थे। पुलिस के मुतािबक ग्रामीण के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।