डीपीआरओ ने सफाई कर्मी को किया निलंबित
Farrukhabad-kannauj News - फ र्रुखाबाद। जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश चौरसिया ने नवाबगंज ब्लाक के राजस्व गांव

फ र्रुखाबाद। जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश चौरसिया ने नवाबगंज ब्लाक के राजस्व गांव बिछौली के सफाई कर्मी देवेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है। गांव के ही सोनेलाल की शिकायत पर जांच की गयी थी। डीपीआरओ ने भी गांव में निरीक्षण किया था उस समय भी गांव में गंदगी का अंबार लगा था। डीपीआरओ ने बताया कि सफाई कर्मी की ओर से अपने दायित्वों का सही से निर्वहन नही किया जा रहा है। पंचायत सचिव ने भी अवगत कराया कि सफाई कर्मी देवेंद्र एक माह से गांव नही आ रहा है। उन्होंने बताया कि एडीओ पंचायत राजेपुर को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
15 दिन के भीतर आरोप पत्र तैयार कर साक्ष्य सहित अनुमोदन के लिए उपलब्ध कराने के आदेश दिये गये हैं। निलंबित सफाई कर्मी को खंड विकास अधिकारी कायमगंज के कार्यालय मे संबद्ध किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।