Financial Assistance Approved for Women Victims of Dowry and Acid Attacks in Mirzapur रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष से 15 पीड़ितों को मिलेगा धन, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsFinancial Assistance Approved for Women Victims of Dowry and Acid Attacks in Mirzapur

रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष से 15 पीड़ितों को मिलेगा धन

Mirzapur News - मिर्जापुर में डीएम प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक में दहेज उत्पीड़न और एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं को तीन-तीन लाख रूपये सहायता राशि स्वीकृत की गई। बैठक में 15 पत्रावलियों पर चर्चा की गई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 1 May 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष से 15 पीड़ितों को मिलेगा धन

मिर्जापुर। डीएम प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष योजना के तहत गठित समिति की बैठक में दहेज उत्पीड़न, एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओ को तीन-तीन लाख रूपया सहायता राशि स्वीकृत की गई। समिति के सदस्यो के समक्ष जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने 15 पत्रावलियों को प्रस्तुत किया। इसमें 14 मामले दहेज से पीड़ित एवं एक एसिड अटैक से पीड़ित लाभार्थी को तीन-तीन लाख रूपया देने का फैसला किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सीएल वर्मा, महिला थाना प्रभारी के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।