UP Weather Update Western cities get Heavy rains with Lightning temperature Decrease UP Weather: पश्चिम यूपी में बारिश ने बदला मौसम, गर्मी से राहत; गरज के साथ बरसे बादल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Weather Update Western cities get Heavy rains with Lightning temperature Decrease

UP Weather: पश्चिम यूपी में बारिश ने बदला मौसम, गर्मी से राहत; गरज के साथ बरसे बादल

मेरठ सहित वेस्ट यूपी में आज से मौसम में बदलाव हो गया है। आज से पांच-छह मई तक आंधी, बारिश और बूंदाबांदी रहने की उम्मीद है। इस अवधि में कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है जबकि कुछ में अच्छी बारिश के भी आसार हैं।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 2 May 2025 08:15 AM
share Share
Follow Us on
UP Weather: पश्चिम यूपी में बारिश ने बदला मौसम, गर्मी से राहत; गरज के साथ बरसे बादल

मेरठ सहित वेस्ट यूपी में आज से मौसम में बदलाव हो गया है। आज से पांच-छह मई तक आंधी, बारिश और बूंदाबांदी रहने की उम्मीद है। इस अवधि में कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है जबकि कुछ में अच्छी बारिश के भी आसार हैं। इससे दिन-रात के तापमान में गिरावट के आसार हैं। शुक्रवार को पश्चिम यूपी के कई शहरों में सुबह बारिश के साथ हुई है। आंधी-गरज के साथ बारिश ने मौसम बदल दिया है। गर्मी से राहत मिली। सुबह की शुरुआत तेज बारिश के साथ हुई और फिर दो घंटे में बारिश में कमी आ गई। हालांकि इससे गर्मी में भी कमी आई।

पश्चिम यूपी में दिन-रात का तापमान क्रमशः 35 और 22 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज हुआ। तेज हवाओं के साथ बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक हल्की और तेज बारिश की आवाजाही रहेगी। साथ में आंधी भी रहेगी। तूफान के कारण अगले कुछ दिनों तक यूपी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की उम्मीद है। पूर्वी यूपी में भी बारिश के आसार बन रहे हैं। आईएमडी ने गरज के साथ बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है, जिससे गर्मी से कुछ समय के लिए राहत मिलने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:कमिश्नरेट में हुए गोलीकांड से हथियार बेचने वालों तक पहुंची पुलिस, तीन गिरफ्तार

आईएमडी ने कई क्षेत्रों में भयंकर तूफान, तेज हवाएं और भारी बारिश का अनुमान लगाया है। हवाएं 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। कई इलाकों में तूफानके साथ ओले गिरने की भी संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कई क्षेत्रों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, झांसी, ललितपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, रायबरेली, रामपुर, पीलीभीत लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, श्रावस्ती, बलरामपुर, वाराणसी, चंदौली, बलिया, मऊ, सोनभद्र, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर,अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर और आसपास के जिलों में बारिश हो सकती है।