Airtel ग्राहकों को झटका! कंपनी ने चुपचाप कम की ₹219 वाले प्लान की Validity, अब चलेगा इतने दिन
एयरटेल ने अपने करोड़ों यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है। Airtel ने 219 रुपये वाले सस्ते प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को कम कर दिया है, यानी कि अब आपको यह पहले से ज्यादा महंगा पड़ेगा।

Airtel Reduced Validity: देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए समय-समय पर नए प्लान और बेहतरीन ऑफर्स पेश करती रही है। लेकिन इस बार कंपनी ने एक ऐसा कदम उठाया है जिससे लाखों यूजर्स को निराश हो जाएंगे। दरअसल, Airtel ने अपने पॉपुलर और बजट-फ्रेंडली वाले इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को कम कर दिया है। एयरटेल ने 219 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी को घटा दिया है जिससे अब लोगों को ये प्लान पहले से महंगा पड़ेगा।
अब मिलेगी इतने दिन की वैलिडिटी
पहले जहां एयरटेल के 219 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को पूरे 30 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, अब इसे कम कर के 28 दिन कर दिया गया है। यानी कि पहले जिस प्लान में आपका रोज का खर्च 7.3 रुपये आता था अब वो 7.8 रुपये आएगा।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
अब क्या-क्या मिल रहा है इस प्लान में?
Airtel के 219 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अब 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान में यूजर्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही, पूरे प्लान की वैलिडिटी के दौरान यूजर्स को कुल 3GB डेटा दिया जाता है, यानी इस प्लान में डेली डेटा लिमिट नहीं है, बल्कि एकमुश्त 3GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा, यूजर्स को 219 रुपये में 300 फ्री SMS का भी फायदा भी मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।