Shah Rukh Khan At Wave Summit 2025 Shahrukh Khan Answers How Can Bollywood Be Saved शाहरुख खान ने बताया हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बचाने का तरीका, कहा- हम चीन का मॉडल अपना सकते हैं, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShah Rukh Khan At Wave Summit 2025 Shahrukh Khan Answers How Can Bollywood Be Saved

शाहरुख खान ने बताया हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बचाने का तरीका, कहा- हम चीन का मॉडल अपना सकते हैं

Shahrukh Khan: शाहरुख खान ने वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025 में कहा कि अगर वे चीन का मॉडल अपनाते हैं तो वे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बचा सकते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 09:04 AM
share Share
Follow Us on
शाहरुख खान ने बताया हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बचाने का तरीका, कहा- हम चीन का मॉडल अपना सकते हैं

शाहरुख खान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर आए संकट पर बात की। उन्होंने गुरुवार के दिन मुंबई में आयोजित हुए वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025 में हिस्सा लिया। उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बात करते हुए बताया की इसे बचाने के लिए क्या करना चाहिए।

शाहरुख ने कहा, “हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बचाने के लिए छोटे शहरों और कस्बों में ज्यादा से ज्यादा थिएटर्स, सस्ते थिएटर्स बनवाने की जरूरत है ताकि हम भारतीय फिल्मों को, चाहे किसी भी भाषा में हो, बड़ी संख्या में सस्ते में देख सकें। अभी जो थिएटर्स हैं वो काफी महंगे हैं और ज्यादातर बड़े शहरों में हैं। हम हमेशा कहते रहते हैं कि देखो चीन में इतने सारे थिएटर्स हैं, यहां भी हम उतने थिएटर्स खोल सकते हैं। चीन का मॉडल अपना सकते हैं। इससे थिएटर आने वाले दर्शकों की संख्या बढ़ेगी।”

शाहरुख ने वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025 की सराहना की और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह बहुत अच्छी बात है कि WAVES की पहल खुद माननीय प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) की ओर से हुई है। वरना, फिल्म इंडस्ट्री के लोग चिल्लाते रहते हैं, 'हमको इंडस्ट्री का दर्जा कब दोगे'! यह एक ऐसा समय है जब फिल्म निर्माण बहुत मुश्किल होता जा रहा है और इतने सारे दूसरे प्लेटफॉर्म के कारण दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाना मुश्किल हो गया है। ऐसे समय में WAVES 2025 की शुरुआत करना सराहनीय है।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।