आर माधवन ने NCERT के सिलेबस पर उठाए सवाल, कहा- जब मैंने स्कूल में हिस्ट्री पढ़ी थी तब…
R Madhavan: आर माधवन ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में NCERT के सिलेबस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ये सब बोलने के बाद वह प्रॉब्लम में फंस सकते हैं, लेकिन फिर भी वे बोलेंगे।

‘केसरी 2’ फेम आर माधवन ने बच्चों को पढ़ाए जा रहे इतिहास पर सवाल उठाए हैं। आर माधवन ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में पूछा कि ये पाठ्यक्रम किसने तय किया? इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी पूछा कि मुगलों के ऊपर आठ चैप्टर्स और चोल साम्राज्य की विरासत को सिर्फ एक चैप्टर में क्याें बताया गया है।
आर माधवन ने न्यूज18 शोशा को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे पता है कि अगर मैं ये बात कहूंगा तो मुझे आगे चलकर परेशानी का सामना करना पड़ेगा, लेकिन फिर भी मैं कहूंगा। जब मैंने स्कूल में हिस्ट्री पढ़ी थी तब मुगलों के ऊपर आठ चैप्टर्स थे, हड़प्पा और मोहनजोदड़ो सभ्यता पर दो चैप्टर्स थे, ब्रिटिश शासन और स्वतंत्रता संग्राम पर चार चैप्टर्स थे और दक्षिणी राज्यों - चोल, पांड्य, पल्लव और चेरा पर सिर्फ एक चैप्टर था।”
आर माधवन ने आगे कहा, “अंग्रेजों और मुगलों ने हम पर करीब 800 साल तक राज किया, लेकिन चोल साम्राज्य की विरासत 2400 साल पुरानी है। चोल वंश समुद्री यात्रा और नौसेना शक्ति के मामले में सबसे आगे थे। उनका व्यापार रोम तक फैला हुआ था और उन्होंने अपने समुद्री बेड़े के जरिए अंगकोरवाट (कंबोडिया) तक मंदिर बनवाए थे। जैन धर्म, बौद्ध धर्म और हिंदू धर्म को चीन तक पहुंचाया था। कोरिया में आज भी तमिल भाषा के कई शब्द इस्तेमाल होते हैं, जो इस बात का संकेत है कि तमिल संस्कृति वहां तक पहुंची थी, लेकिन इतनी महान और समृद्ध विरासत को हमारी किताबों में सिर्फ एक चैप्टर में सीमित कर दिया गया?”
आर माधवन ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, “ये पाठ्यक्रम किसने तय किया? तमिल दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है, लेकिन कोई भी इसके बारे में नहीं जानता है। हमारी संस्कृति में छिपे वैज्ञानिक ज्ञान का आज भी मजाक उड़ाया जाता है।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।