Top 10 Hindi TV Serial Actors actress who generated most buzz week 17 anupamaa rupali ganguly second position full list आई इस हफ्ते की टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट, पहले तीन स्थान पर किसने मारी बाजी?
Hindi Newsफोटोमनोरंजनआई इस हफ्ते की टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट, पहले तीन स्थान पर किसने मारी बाजी?

आई इस हफ्ते की टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट, पहले तीन स्थान पर किसने मारी बाजी?

टीवी इंडस्ट्री में 2025 के 17वें हफ्ते में सबसे चर्चित टॉप 10 टीवी एक्टर्स की लिस्ट जारी हो चुकी है। लिस्ट में दूसरे नंबर पर रुपाली गांगुली का नाम है। 

Harshita PandeyThu, 1 May 2025 09:35 PM
1/11

इस हफ्ते के टॉप 10 चर्चित एक्टर-एक्ट्रेस

टीवी के सबसे चर्चित एक्टर-एक्ट्रेस की 2025 की 17वें हफ्ते की लिस्ट जारी हो चुकी है। इस हफ्ते लिस्ट में गुम है किसी के प्यार में के दो एक्टर्स शामिल हुए हैं। आइए जानते हैं टॉप 10 टीवी एक्टर-एक्ट्रेस के नाम।

2/11

समृद्धि शुक्ला

पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी ये रिश्ता क्या कहलाता है कि समृद्धि शुक्ला नंबर 1 स्थान पर हैं।

3/11

रुपाली गांगुली

लिस्ट में दूसरे नंबर पर अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली हैं। वो पिछले हफ्ते की लिस्ट में भी नंबर दो स्थान पर थीं।

4/11

रोहित पुरोहित

ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्टर रोहित पुरोहित लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। पिछले हफ्ते की लिस्ट में रोहित चौथे नंबर पर थे।

5/11

प्रणाली राठौड़

पिछले हफ्ते लिस्ट में 7वें नंबर पर रहने वाली कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस प्रणाली इस हफ्ते नंबर चार पर हैं।

6/11

शिवाजी साटम

सीआईडी 2 एक्टर शिवाजी साटम लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं। पिछले हफ्ते शिवाजी नंबर तीन पर थे।

7/11

रुबीना दिलैक

लिस्ट में छठे नंबर पर लाफ्टर शेफ में नजर आ रहीं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक हैं। वो पिछले हफ्ते भी छठे नंबर पर थीं।

8/11

पार्थ समथान

लिस्ट में 7वें नंबर पर सीआईडी 2 एक्टर पार्थ समथान हैं। पिछले हफ्ते पार्थ 5वें पायदान पर थे।

9/11

परम सिंह

लिस्ट में 8वें नंबर पर गुम है किसी के प्यार में एक्टर परम सिंह हैं। पिछले हफ्ते परम टॉप 10 की लिस्ट में नहीं थे।

10/11

वैभवी हंकरे

लिस्ट में 9वें नंबर पर गुम है किसी के प्यार में एक्टर वैभवी हंकरे हैं। पिछले हफ्ते वैभवी टॉप 10 की लिस्ट में नहीं थीं।

11/11

करण कुंद्रा

लिस्ट में 10वें नंबर पर लाफ्टर शेफ्स एक्टर करण कुंद्रा हैं। करण पिछले हफ्ते भी नंबर 10 पर थे।