Police Alert During Market Shutdown Public Protests Against Pakistan बाजार बंदी को लेकर पुलिस रही अलर्ट , Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsPolice Alert During Market Shutdown Public Protests Against Pakistan

बाजार बंदी को लेकर पुलिस रही अलर्ट

Hathras News - हाथरस में बाजार बंदी का असर देखा गया, जिसमें पुलिस ने लोगों की गतिविधियों पर ध्यान रखा। व्यापारियों और लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ रोष व्यक्त किया। गुरुवार को पहलगांव में हुए आतंकी हमले के कारण सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसFri, 2 May 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
बाजार बंदी को लेकर पुलिस रही अलर्ट

बाजार बंदी को लेकर पुलिस रही अलर्ट - शहर से लेकर देहात तक पुलिस ने लोगों के क्रिया कलापों पर रही नजर - जिले में शांतिपूर्ण रहा बाजार बंद, लोगों ने पाकिस्तान को लेकर जताया रोष हाथरस। जिले में बाजार बंदी का अच्छा खासा असर नजर आया। इसे लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया। यहां पर पुलिस ने लोगों के क्रिया-कलापों पर नजर रखी। वहीं शांतिपूर्ण बाजार बंद करते हुए व्यापारियों व लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ रोष व्यक्त किया। गुरुवार को पहलगांव में हुए आंतकी हमले को लेकर जिले में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। यहां पर कई हिंदूवादी संगठनों के अलावा मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना रोष प्रकट किया।

इसी के साथ आतंकवाद को जड़ से समाप्त किए जाने को लेकर नारेबाजी भी गई। इन्हीं सब बातों को लेकर जनपद की पुलिस अलर्ट मोड़ पर रही। यहां पर पु़लिस का खुफिया तंत्र भी काफी सक्रिय रहा। पुलिस के आला अधिकारी अपने अधीनस्थों से पल-पल की खबर लेते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।