District Collector Reviews Flood Preparations in Steering Group Meeting बाढ़ से संबंधित तैयारियों को लेकर एडीएम ने दिए निर्देश, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsDistrict Collector Reviews Flood Preparations in Steering Group Meeting

बाढ़ से संबंधित तैयारियों को लेकर एडीएम ने दिए निर्देश

Sambhal News - जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बाढ़ से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की गई और विभागों को दिशा-निर्देश दिए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 2 May 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on
बाढ़ से संबंधित तैयारियों को लेकर एडीएम ने दिए निर्देश

कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन और मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट तथा अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा की अध्यक्षता में स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बाढ़ से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की गई और विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एडीएम प्रदीप वर्मा ने बाढ़ खंड बदायूं के अधिशासी अभियंता उमेश चन्द्र से बाढ़ से संबंधित तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही, तटबंधों की मरम्मत के संबंध में दिशा-निर्देश दिए और कहा कि वर्षा से पूर्व सभी कार्यों को पूरा कर लिया जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक संयुक्त रूप से तटबंधों का निरीक्षण करें, और सिंचाई विभाग के कर्मचारी भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहें।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से वैक्सीनेशन की पर्याप्तता पर जानकारी ली गई, और उपजिलाधिकारी गुन्नौर दीपक चौधरी से बाढ़ चौकियों और गोताखोरों के विषय में जानकारी प्राप्त की गई। अपर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को अपनी तैयारियों को पूर्ण रखने के निर्देश दिए और तटबंधों की नियमित मॉनिटरिंग पर भी जोर दिया। मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने पट्रोलिंग की गम्भीरता पर बल दिया और सूचनाओं के आदान-प्रदान को सही तरीके से सुनिश्चित करने की बात कही। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक सतीश कुमार कुशवाहा, उप जिलाधिकारी गुन्नौर दीपक चौधरी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग राजीव कुमार, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड बदायूं उमेश चन्द्र, आपदा विशेषज्ञ अच्युत यादव, तहसीलदार गुन्नौर सारा अशरफ और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।