श्रमिकों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया
Sambhal News - संभल के ग्राम लहरावन में गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण स्थल पर श्रमिकों के लिए जागरूकता, पंजीकरण और हितलाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रम विभाग ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र...

संभल के ग्राम लहरावन गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण स्थल में गुरुवार को श्रमिकों के लिए जागरूकता, पंजीकरण और हितलाभ वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरखनाथ भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी संभल ने की, जबकि श्रम विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान श्रमिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभों के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। सहायक श्रमायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और श्रमिकों से संवाद करते हुए पंजीकरण और योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन में आने वाली कठिनाइयों के समाधान पर सुझाव भी दिए।
विनोद कुमार शर्मा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना और उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाओं के पंजीकरण और नवीनीकरण प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। सीडीओ ने सभी श्रमिकों का सम्मान करते हुए उन्हें पुष्प और माल्यार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने श्रमिकों को अपने जानने वाले अन्य श्रमिकों को भी इन योजनाओं से अवगत कराने की अपील की। उन्होंने सत्र 2025-26 में अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयनित बच्चों के अभिभावकों को बधाई दी और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया, यह कहते हुए कि सरकार श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास कर रही है। इस अवसर पर श्रम विभाग के ललित कुमार, शाहजेब अख्तर, विकास कुमार, विशेष कुमार, हैदर अली तथा गंगा एक्सप्रेसवे की कार्यदायी संस्था सी.डी.एस. के कर्मचारियों ने शिविर आयोजन में सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।