Mystery Surrounds Decomposed Body of Woman Found in Sugarcane Field in Amroha कोट कवर में मिले महिला के शव की शिनाख्त और हत्या के खुलासे को चार टीमें गठित, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsMystery Surrounds Decomposed Body of Woman Found in Sugarcane Field in Amroha

कोट कवर में मिले महिला के शव की शिनाख्त और हत्या के खुलासे को चार टीमें गठित

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। गन्ने के खेत में कोट के कवर में मिला महिला का सड़ा-गला शव अभी पहेली बना हुआ है। 36 घंटे गुजरने के बाद भी पुलिस को मृतका की शिनाख्त

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 2 May 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
कोट कवर में मिले महिला के शव की शिनाख्त और हत्या के खुलासे को चार टीमें गठित

गन्ने के खेत में कोट के कवर में मिला महिला का सड़ा-गला शव अभी पहेली बना हुआ है। 36 घंटे गुजरने के बाद भी पुलिस को मृतका की शिनाख्त का कोई सिरा नहीं मिला है। शिनाख्त के साथ हत्या के खुलासे को गठित की गईं चार टीमें सुरागकशी के लिए लगातार काम कर रही हैं। महिला की पहचान को लेकर अब क्षेत्र में संचालित ईंट भट्ठा और फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों से भी संपर्क किया जा रहा है। हालांकि, मामले में पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। बुधवार दोपहर की घटना अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव हासमपुर की है।

खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों को एक खेत में गन्ने के बीचोबीच एक कोट का कवर पड़ा मिला था, जिसमें से दुर्गंध आ रही थी। ग्रामीणों ने डरते हुए जब कवर की चेन खोलकर देखा तो उसमें एक महिला का शव था जो देखने में कई दिन पुराना लग रहा था। शव बुरी तरह सड़-गल चुका था। फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए थे, इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया था। पुलिस ने मौके पर जमा स्थानीय लोगों से शव की शिनाख्त कराने की काफी कोशिश की लेकिन किसी ने भी मृतका को पहचानने की हामी नहीं भरी। महिला की सुरागकशी के लिए पुलिस ने मुरादाबाद मंडल के सभी थानों को फोटो भेज कर गुमशुदगी से मिलान कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर महिला की शिनाख्त और हत्या के खुलासे के लिए अब चार टीमों का गठन किया गया है जो निरंतर छानबीन में लगी हैं। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि मृतक महिला मजदूर पेशा थी। लिहाजा, पुलिस अब अमरोहा देहात व डिडौली कोतवाली क्षेत्र के ईंट भट्ठे और फैक्ट्री में काम करने वाले बाहरी मजदूरों से महिला की पहचान कराने को लेकर प्रयास कर रही है। वहीं, ग्रामीणों का मानना है कि महिला की हत्या किसी ओर जिले में करने के बाद शव यहां फेंका गया है। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में जांच जारी है। महिला की शिनाख्त कर जल्दी हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।