Relative Woman Defrauds 22 Lakhs for House Construction Threatens Victim रिश्तेदार महिला ने उधार लेकर हड़पे 22 लाख रुपये, मुकदमा दर्ज, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsRelative Woman Defrauds 22 Lakhs for House Construction Threatens Victim

रिश्तेदार महिला ने उधार लेकर हड़पे 22 लाख रुपये, मुकदमा दर्ज

Amroha News - अमरोहा। रिश्तेदार महिला ने मकान का निर्माण कराने का झांसा देकर उधार लिए 22 लाख रुपये हड़प लिए। तकादा करने पर जान से मरवाने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 2 May 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on
रिश्तेदार महिला ने उधार लेकर हड़पे 22 लाख रुपये, मुकदमा दर्ज

रिश्तेदार महिला ने मकान का निर्माण कराने का झांसा देकर उधार लिए 22 लाख रुपये हड़प लिए। तकादा करने पर जान से मरवाने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कस्बा जोया के मोहल्ला जामा मस्जिद में अब्दुल रऊफ का परिवार रहता है। क्षेत्र के गांव ढकिया चमन निवासी रिहाना पत्नी रुखसाद से उनकी करीबी रिश्तेदारी है। रिहाना के मकान का निर्माण चल रहा है। उनका आरोप है बीते दिनों रिहाना ने सख्त जरूरत बताते हुए कुछ पैसे उधार मांगे थे। करीबी रिश्तेदारी होने के चलते अब्दुल रऊफ ने दो प्लॉट की बिक्री से मिले 22 लाख रुपये दे दिए।

पूरी रकम अक्तूबर 2024 से जनवरी 2025 तक कुल सात बार में खाते में ट्रांसफर की। पैसे लौटाने का समय करीब आया तो रिहाना ने अपना व्यवहार बदल लिया। घटना 10 अप्रैल 2025 की है। आरोप है कि तकादा करने रिहाना ने झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने व जान से मरवाने की धमकी दी। पीड़ित अब्दुल रऊफ ने मामले की शिकायत डिडौली कोतवाली में की थी। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने मामले में आरोपी रिहाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।