पहलगाम हमले के बाद केदारनाथ में कड़ी सुरक्षा, 139 कैमरों से निगरानी; बम निरोध दस्ता-डॉग स्क्वायड भी एक्टिव; VIDEO
धाम में पुलिस, आईटीबीपी के साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और होमगार्ड के जवान तैनात है। मंदिर के 30 मीटर के दायरे में ब्लॉगर और यूट्यूबर को वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध है।
Chardham Yatra : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केदारनाथ सहित उत्तराखंड चारधाम यात्रा रूट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केदारनाथ में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के साथ ही पैरामिलेट्री फोर्स के करीब 1000 से अधिक अधिकारी और जवान यात्रा रूट पर तैनात है।
उत्तराखंड पुलिस की ओर से यात्रा रूट पर अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया गया है। जबकि, बम निरोध दस्ता और डॉग स्क्वायड भी केदारनाथ धाम पहुंच गया है। सोनप्रयाग से धाम तक 139 कैमरों से चौबीसों घंटे नजर रखी जा रही है। आपको बता दें कि 28 अप्रैल में गंगोत्री-यमुनोत्री धामों के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो गया था।
केदारनाथ धाम के कपाट आज 2 मई को सुबह 7 बजे दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। बीते सालों की तुलना इस बार केदारनाथ धाम में यात्रा शुरू होने से ही विशेष व्यवस्थाएं की गई है। जहां मंदिर में दर्शन के लिए यात्रियों को टोकन व्यवस्था से गुजरना होगा वहीं अनावश्यक लाइन में खड़ा होकर परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।
प्रशासन ने यात्रियों को एक घंटे के स्लॉट के हिसाब से दर्शन कराने की व्यवस्था की है। यात्रियों के लिए लाइन में गर्म पानी की व्यवस्था भी रहेगी। वहीं हर यात्री को दर्शन करने का अवसर देने पर जोर दिया गया है। सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम तक 139 कैमरे लगाए गए हैं जो कलेक्ट्रेट के मुख्य कंट्रोल रूम से जुड़े हैं और चौबीसों घंटे की जानकारी स्वत ही कंट्रोल रूम को प्राप्त होगी।
इसकी जिलाधिकारी द्वारा मॉनीटरिंग की जा रही है। धाम में पुलिस, आईटीबीपी के साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और होमगार्ड के जवान तैनात है। मंदिर के 30 मीटर के दायरे में ब्लॉगर और यूट्यूबर को वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध है। किसी भी तरह से किसी भी लापरवाही पर शीघ्र कार्यवाही की तैयारी की गई है।
30 हजार लोगों के ठहरने की व्यवस्था
जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि केदारनाथ धाम के साथ ही बेस कैंप आदि स्थानों पर करीब 30 हजार यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इसमें गढ़वाल मंडल विकास के निगम के कॉटेज, अनेक टेंट कॉलोनी, स्थानीय लोगों के होटल लॉज, स्थानीय लोगों के टेंट कॉलोनी आदि शामिल हैं। प्रशासन का प्रयास है हर यात्री को ठहरने, खाने के साथ ही दर्शन की बेहतर सुविधा मिल सके।
पहले ही दिन से शुरू होगी हेली सेवा
केदारनाथ के लिए आज कपाट खुलने के दिन से ही हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू हो गई है। हालांकि मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी को देखते हुए केदारघाटी में मौसम शुरूआत में ही खराब होने लगा है। ऐसे में हेलीकॉप्टर कम्पनियों को भी यात्रा के शुरूआत में ही केदारघाटी के मौसम से भी चुनौती मिल रही है। खराब मौसम के चलते घंटों तक हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रभावित हो रही है।
10 हजार से अधिक लोग पहुंचे केदारनाथ धाम
पहले ही दिन 10 हजार से अधिक तीर्थयात्री, स्थानीय लोग केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं। जबकि कपाट खुलने के मौके पर यह संख्या और भी अधिक हो सकती है। हालांकि प्रशासन ने केदारनाथ बेस कैंप से केदारपुरी तक रहने की पर्याप्त व्यवस्थाएं की है। ताकि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो।
चारधाम यात्रा के लिए ऐसे कराएं ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन
उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर जाने से पहले सरकार की ओर से ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया गया है। रजिस्ट्रेशन के बिना किसी भी तीर्थ यात्री को दर्शन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सरकारी वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
इसके साथ ही मोबाइल ऐप touristcareuttarakhand पर भी रजिस्ट्रेशन हो रहा है। भक्तजन हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए हेली टिकट heliyatra.irctc.co.in पर अपनी टिकट बुक की सकते हैं। किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर श्रद्धालु 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही टेलीफोन नंबर 01352559898 और 01352552627 पर भी संपर्क कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।