PM Narendra Modi can lay foundation stone of YEIDA new film city on 19 May in Yamuna Authority area PM नरेंद्र मोदी 19 मई को रख सकते हैं नई फिल्म सिटी की नींव, 1000 एकड़ में होगा निर्माण, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsPM Narendra Modi can lay foundation stone of YEIDA new film city on 19 May in Yamuna Authority area

PM नरेंद्र मोदी 19 मई को रख सकते हैं नई फिल्म सिटी की नींव, 1000 एकड़ में होगा निर्माण

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाली नई फिल्म सिटी की नींव 19 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रख सकते हैं। शिलान्यास कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडा। हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 08:19 AM
share Share
Follow Us on
PM नरेंद्र मोदी 19 मई को रख सकते हैं नई फिल्म सिटी की नींव, 1000 एकड़ में होगा निर्माण

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाली नई फिल्म सिटी की नींव 19 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रख सकते हैं। शिलान्यास कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। सेक्टर-21 में नई फिल्म सिटी का निर्माण एक हजार एकड़ में होगा।

फिल्म निर्माता बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट और भूटानी इंफ्रा फिल्म सिटी का निर्माण करेगी। पिछले छह माह में तीन बार फिल्म सिटी के शिलान्यास के कार्यक्रम की तैयारी की गई, लेकिन अब तक यह संभव नहीं हो सका। अब एक बार फिर इसकी कोशिशें शुरू हो गई हैं। हालांकि, अब तक प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का विधिवत कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। प्राधिकरण और निर्माता कंपनी के अधिकारी इसका इंतजार कर रहे।

फिल्म सिटी के निर्माण के लिए पहले चरण में 230 एकड़ जमीन पर 11 माह पहले ही कब्जा लिया जा चुका है। 27 जून 2024 को कंपनी को प्राधिकरण की ओर से जमीन पर कब्जा दिया जा चुका है, लेकिन अब तक फिल्म सिटी का निर्माण शुरू नहीं हो सका। फिल्म सिटी में विदेश के मुकाबले 50 प्रतिशत कम बजट में फिल्म बन सकेंगी। फिल्म सिटी बनने से आसपास के जिलों में पर्यटन की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई सुविधाएं होंगी

हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं नहीं है। वहां फिल्म बनाने के लिए कई प्रकार के उपकरणों को विदेश या बाहर से मंगवाया जाता है। अभिनेता और अभिनेत्री के लिए विला नहीं हैं। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र की फिल्म सिटी से एयरपोर्ट की दूरी मात्र तीन किलोमीटर है। यहां सब कुछ एक ही छत के नीचे होगा। यहां के स्टूडियो बिल्कुल वर्चुअल और सौर ऊर्जा पर आधारित होंगे। यहां हर भाषा में फिल्म बनाई जा सकेगी। इसमें हिन्दी, अंग्रेजी, तमिल, भोजपुरी समेत हॉलीवुड और बॉलीवुड की फिल्में शामिल हैं।