Allegations Against Warden and Teachers for Assault and Threats at Kasturba Gandhi Residential School हॉस्टल वार्डन समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsAllegations Against Warden and Teachers for Assault and Threats at Kasturba Gandhi Residential School

हॉस्टल वार्डन समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कोरूवा में छात्राओं से मारपीट, अभद्र भाषा प्रयोग और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप सामने आया

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरFri, 2 May 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
हॉस्टल वार्डन समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कोरुवा में छात्राओं से मारपीट, अभद्र भाषा इस्तेमाल करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में विद्यालय की वार्डन दीपमाला रावत, शिक्षिका ज्योति और रोशनी के खिलाफ चकराता थाने में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार ग्राम काहा, थाना कालसी निवासी राकेश तोमर ने चकराता थाने में लिखित तहरीर देकर बताया कि उनकी पोती और अन्य छात्राओं के साथ विद्यालय में पूर्व में वार्डन और शिक्षिकाओं द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। शिकायत में बताया गया उन्होंने छात्राओं से गाली-गलौज करने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने आरोप लगाया गया है।

थानाध्यक्ष चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर हॉस्टल वार्डन समेत तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।