Cyber Fraud Doubled profits in 24 hours 1 crore 16 lakh defrauded in the name of investment in crypto currency Cyber Fraud: 24 घंटे में डबल का मुनाफा; क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर 1.16 करोड़ ठगे, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsCyber Fraud Doubled profits in 24 hours 1 crore 16 lakh defrauded in the name of investment in crypto currency

Cyber Fraud: 24 घंटे में डबल का मुनाफा; क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर 1.16 करोड़ ठगे

कम समय में मोटे मुनाफे का लालच आपको ठगी का शिकार बना सकता है। दरभंगा में क्रिप्टो करेंसी टोकन खरीदने पर 24 घंटे में दोगुना व सात महीने में चार गुना रुपये होने का झांसा देकर करीब एक करोड़ 16 लाख रुपये की ठगी कर ली गई।

sandeep हिन्दुस्तान, संवाद सूत्र, दरभंगाSat, 3 May 2025 08:23 AM
share Share
Follow Us on
Cyber Fraud: 24 घंटे में डबल का मुनाफा; क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर 1.16 करोड़ ठगे

साइबर थाने की पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर एक करोड़ से अधिक की ठगी करनेवाले गिरोह के शातिर नीतेश कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया है। वह मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के चहुटा गांव का रहनेवाला है। साइबर डीएसपी राहुल कुमार के अनुसार कि दरभंगा, मधुबनी व पश्चिम बंगाल के आसनसोल के दर्जनों लोगों से एक करोड़ से अधिक की ठगी में आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।

साइबर डीएसपी ने बताया कि दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा निवासी विवेकानंद महाराज ने इस संबंध में साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। इसमें उन्होंने बेगूसराय जिले के चकिया थाना क्षेत्र के पश्चिम अमरपुर निवासी अजय कुमार राय व नीतीश कुमार झा पर क्रिप्टो करेंसी में पैसा निवेश करने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़ें:सिंगापुर के साइबर फ्रॉड की रकम बिहार आई, नालंदा-नवादा में चलेगा सीबीआई का ऑपरेशन
ये भी पढ़ें:सीबीआई अधिकारी बता किया वीडियो कॉल, शिक्षक से 40 लाख की ठगी
ये भी पढ़ें:दोस्त और रिश्तेदारों की आवाज निकालकर साइबर फ्रॉड, एआई से ठगी का नया तरीका निकाला

उन्होंने बताया था कि दोनों आरोपित क्रिप्टो करेंसी टोकन खरीदने पर 24 घंटे में दोगुना व सात महीने में चार गुना रुपये होने का झांसा देकर करीब एक करोड़ 16 लाख रुपये की ठगी कर ली थी। डीएसपी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी की छापेमारी की। प्राथमिकी दर्ज होने के कुछ दिनों बाद ही अजय कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया गया था। नीतेश के पटना के कंकड़बाग में होने की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरप्तार कर लिया।