cyber fraud cheated 40 lakh from teacher pretending to be CBI officer सीबीआई अधिकारी बता किया वीडियो कॉल, साइबर फ्रॉड ने शिक्षक से 40 लाख ऐसे ठग लिया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़cyber fraud cheated 40 lakh from teacher pretending to be CBI officer

सीबीआई अधिकारी बता किया वीडियो कॉल, साइबर फ्रॉड ने शिक्षक से 40 लाख ऐसे ठग लिया

  • संदीप दागर नामक एक व्यक्ति ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताते हुए वीडियो कॉल किया। उसने आधार नंबर किसी अपराधी को देने, केनरा बैंक में खाता खुलवाकर उसमें 17 करोड़ रुपए के लेन-देन का आरोप लगाते हुए मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, बोधगया, निज प्रतिनिधिThu, 10 April 2025 12:27 PM
share Share
Follow Us on
सीबीआई अधिकारी बता किया वीडियो कॉल, साइबर फ्रॉड ने शिक्षक से 40 लाख ऐसे ठग लिया

बिहार के गया में एक शिक्षक ने साइबर फ्रॉड के झांसे में आकर चालीस लाख गंवा दिए। मगध विवि थाना क्षेत्र के गंगहर गांव निवासी शिक्षक संजीव कुमार साइबर अपराधियों की चाल का शिकार बन गए। खुद को सीबीआई अधिकारी बताने वाले साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट और मनी लॉन्ड्रिंग के झांसे में फंसाकर 40 लाख 62 हजार 700 रुपये की ठगी कर ली। उनसे सात लाख और की डिमांड की गयी तब फ्रॉड का एहसास हुआ। मामले में पीड़ित शिक्षक ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पीड़ित शिक्षक ने बताया कि संदीप दागर नामक एक व्यक्ति ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताते हुए वीडियो कॉल किया। उसने आधार नंबर किसी अपराधी को देने, केनरा बैंक में खाता खुलवाकर उसमें 17 करोड़ रुपए के लेन-देन का आरोप लगाते हुए मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद कभी सुप्रीम कोर्ट से बेल दिलाने तो कभी बैंक और घर की संपत्ति का वेरिफिकेशन कराने के नाम पर बार-बार पैसे की मांग की जाती रही। संदीप दागर और उसके गिरोह ने दिल्ली पुलिस, रिजर्व बैंक और फाइनेंशियल डिपार्टमेंट के फर्जी एक्नॉलेजमेंट लेटर डाक के माध्यम से घर पर भेज दिया। जिसमें लिखा हुआ था कि सभी वेरिफिकेशन के बाद राशि लौटा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:बिहार में सिपाही की परीक्षा देने वाले 500 पर केस, AI ने पकड़ी धांधली

झांसे में आकर 40 लाख 62 हजार ट्रांसफर किया

पीड़ित शिक्षक ने बताया कि झांसे में आकर हमने अपने तीन बैंक खातों और संपत्ति वेरिफिकेशन के नाम पर कुल 40 लाख 62 हजार 700 रुपया ट्रांसफर कर दिया। जब गिरोह ने और सात लाख 48 हजार रुपए की मांग की तब जाकर हमें ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित के आवेदन पर गया साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:लालू परिवार को सनातन विरोधी बता घेरा, पोस्टर में लिखा- भूलेगा नहीं बिहार

बिहार में साइबर फ्रॉड का गिरोह काफी सक्रिय है। कभी लाभ तो कभी क्राइम में फंसाने का झांसा देकर सीधे सादे लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। बड़े पैमाने पर सरकार और अन्य संस्थाओं की ओर से जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। फिर भी लोग उनके झांसे में आकर अपनी गाढ़ी और मेहनत की गंवा देते हैं।