बिहार में सिपाही की परीक्षा देने वाले 500 से ज्यादा अभ्यर्थियों पर केस, AI ने पकड़ी धांधली; हड़कंप
- केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से इस धांधली को पकड़ा है। नाम और फोटो के आधार पर फर्जीवाड़ा करने वाले अभ्यर्थियों की पहचान हो गई। अब इस मामले में पटना के सचिवालय थाने में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।

बिहार में सिपाही बहाली की परीक्षा बड़ी धांधली सामने आई है। इस मामले के उजागर होने के बाद हड़कंप मच गया है। इस मामले में अब तक 500 से ज्यादा अभ्यर्थियों पर केस दर्ज किया गया है। यह वैसे अभ्यर्थी हैं जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि सिपाही बहाली में नाम बदल कर एक से अधिक बार परीक्षा में बैठने वाले 550 से अधिक अभ्यर्थियों पर एफआईआर कराया गया है।
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से इस धांधली को पकड़ा है। नाम और फोटो के आधार पर फर्जीवाड़ा करने वाले अभ्यर्थियों की पहचान हो गई। अब इस मामले में पटना के सचिवालय थाने में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। बता दें कि यह पूरा मामला विज्ञापन संख्या 1/2023 के तहत बिहार पुलिस में 21391 सिपाहियों की बहाली से जुड़ा हुआ है।
आपको बता दें कि बिहार पुलिस में सिपाही के लिए 21,391 पदों पर नियुक्ति निकाली गई थी। इसके लिए कुल 17,87,720 आवेदन आए थे। सिपाही बहाली के लिए लिखित परीक्षा अगस्त 2024 में ली गई थी। यह परीक्षा अलग-अलग चरणों में हुई थी। नौ दिसंबर से शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी।