bpsc teacher kidnapped for marriage in bihar darbhanga district बिहार में पकड़ौआ विवाह के लिए टीचर किडनैप, तलाश में जुटी पुलिस; मचा हड़कंप, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़bpsc teacher kidnapped for marriage in bihar darbhanga district

बिहार में पकड़ौआ विवाह के लिए टीचर किडनैप, तलाश में जुटी पुलिस; मचा हड़कंप

  • राकेश के मोबाइल पर जब उन्होंने स्कूल नहीं पहुंचने के सबंध में फोन किया तो उसका मोबाइल कोई ध्वनि संकेत नहीं दे रहा था। उनके परिजनों से जब संर्पक किया गया तो बताया गया कि शिक्षक राकेश का बदमाशों ने अपहरण कर लिया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टाइम्स, विष्णु के झा, दरभंगाThu, 10 April 2025 10:09 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में पकड़ौआ विवाह के लिए टीचर किडनैप, तलाश में जुटी पुलिस; मचा हड़कंप

बिहार में पकड़ौआ विवाह के लिए एक शिक्षक का अपहरण कर लिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हैरान कर देने वाला यह मामला दरभंगा जिले का है। जमालपुर थाना क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय ढंगा में पदस्थापित शिक्षक राकेश कुमार का अपहरण कर लिया गया है। मध्य विद्यालय ढंगा के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ने राकेश का अपहरण किये जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि कुशेश्वरस्थान निवासी बीपीएससी उर्तीण शिक्षक राकेश बगल के चतरा गांव में डेरा रखे हुए थे जहां से वे स्कूल आया जाया करते थे।

राकेश के मोबाइल पर जब उन्होंने स्कूल नहीं पहुंचने के सबंध में फोन किया तो उसका मोबाइल कोई ध्वनि संकेत नहीं दे रहा था। उनके परिजनों से जब संर्पक किया गया तो बताया गया कि शिक्षक राकेश का बदमाशों ने अपहरण कर लिया है। जानकारी के अनुसार अपहृत शिक्षक राकेश को बदमाश दरभंगा व समस्तीपुर जिले के सीमावर्ती थाना विथान के इलाके में छुपा कर रखा हुआ है।

ये भी पढ़ें:बिहार में जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या, विधायक पन्ना लाल के भांजे थे कौशल
ये भी पढ़ें:बिहार में वज्रपात ने ली 20 लोगों की जान, CM नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान

जमालपुर थाना के थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने किरतपुर अंचल के मध्य विद्यालय ढंगा के नवनियुक्त शिक्षक राकेश कुमार को अगवा किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि शिक्षक के परिजनों की ओर से दिए गये आवेदन के आधार पर थाना में एक कांड अंकित कर अपहृत शिक्षक की बरामदगी के लिए पुलिस अपनी जांच शुरू कर दिया है। अपहृत शिक्षक की सकुशल रिहाई के लिए जमालपुर थाना पुलिस तिलकेश्वर स्थान थाना पुलिस से संर्पक स्थापित कर बदमाशों के ठीकाने पर छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि परिजनों का आरोप है कि शादी के लिए टीचर का अपहरण किया गया है।

ये भी पढ़ें:बिहार के 12 लाख से अधिक मजदूरों के लिए खुशखबरी, इसी हफ्ते वेतन मिलने की उम्मीद