शहीद बंधु सिंह मल्टीलेवल पार्किंग, कॉम्प्लेक्स में बढ़ेगी दुकानों की संख्या
Gorakhpur News - गोरखपुर में शहीद बंधु सिंह मल्टीलेवल पार्किंग और कॉम्प्लेक्स में दुकानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने निर्माण कार्य को दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, सिविल...

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। घंटाघर में निर्माणाधीन शहीद बंधु सिंह मल्टीलेवल पार्किंग एवं कॉम्प्लेक्स में दुकानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। दिसंबर तक हर हाल में निर्माण कार्य पूर्ण करना होगा। इसके अलावा सिविल लाइन प्रथम के बिस्मिल पार्क के बगल में पीपीपी मोड पर कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स एवं मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी। यह निर्देश बुधवार को नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कार्यदाई संस्था कंस्ट्रक्शन एंड डिज़ाइन सर्विसेज (सीएण्डडीएस) की यूनिट 14, 19 और 42 के प्रोजेक्ट मैनेजर और स्थानिक अभियंताओं की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में सीएण्डडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजरों को नगर आयुक्त ने बताया कि गोरखपुर क्लब के सामने निर्मित सीनियर सिटीजन केयर सेंटर एवं जोनल कार्यालय 03, एबीसी सेंटर और गारबेज ट्रांसफर स्टेशन चरगांवा का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों जल्द ही लोकार्पित कराया जाएगा। इसलिए इन स्थानों पर ऐसी तैयारी रखे कि शॉर्ट नोटिस पर लोकार्पण की तैयारियां हो जाएं। इंदिरा बाल विहार पर चल रहे सौंदर्यीकरण एवं फूडजोन बनाने के कार्यों की समीक्षा की। कार्य की गति तेज करने के साथ वहां सीसी कैमरे और वाईफाई की सुविधा भी उपलब्ध कराने के लिए सीएण्डडीएस यूनिट 42 को निर्देशित किया। उन कैमरों को इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमाण्ड सेंटर (आईसीसीसी) से जोड़ने के निर्देश दिए। टॉउनहाल रेस्टोरेशन के फेज वन और फेज 02 के कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा करने के लिए सीएण्डडीएस यूनिट को निर्देशित किया। सिविल लाइन के बिस्मिल पार्क के बगल में पीपीपी मोड पर कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स एवं मल्टीलेवल पार्किंग का डीपीआर बनाने का मुख्य अभियंता संजय चौहान को निर्देशित किया। बैठक में जोनल कार्यालय ट्रांसपोर्टनगर और रानीडीहा का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने के लिए सीएण्डडीएस यूनिट क्रमश 14 और 42 को निर्देशित किया। ताल नदौर में बनने वाले कान्हा उपवन का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। इसके अलावा एबीसी सेंटर में सीसी कैमरे और वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उन कैमरों को आईसीसीसी से जोड़ने के निर्देश दिए। बैठक में अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह, दुर्गेश मिश्र, शिव पूजन यादव, मुख्य अभियंता संजय चौहान, सीएण्डडीएस यूनिट 14, 19, 42 के परियोजना प्रबंधक, स्थानिक अभियंता, निगम के तकनीकी सलाहकार दीपक वर्मा समेत अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।