अजीब प्रेम की गजब कहानी, उत्तराखंड में जीवनसाथी और बच्चों को छोड़ लिव-इन रिलेशनशिप में गए पति-पत्नी
- पीड़ित पुरुष और पीड़ित महिला भी इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि उनकी पत्नी और पति एक साथ भागे हैं। प्रेमी महिला अपने तीन बच्चों को छोड़कर भागी है, जिसमें एक 15 साल की बेटी भी है।

उत्तराखंड में एक बहुत ही ज्यादा हैरतअंगेज मामला सामने आया है। एक शादीशुदा महिला अपने पति को छोड़ अपने प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने चले गए। दूसरी ओर, पति ने भी पत्नी को छोड़कर दूसरी महिला का दामन थाम लिया है।
बच्चों के भरण-पोषण को लेकर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं। यह हैरान करने वाला पूरा मामला देहरादून में सामने आया है। देहरादून की एक महिला और पुरुष का प्रेम प्रसंग इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों अपने जीवनसाथी और बच्चे छोड़कर लिव इन रिलेशनशिप में रहने चले गए।
अब पीड़ित पत्नी और पीड़ित पति ने महिला आयोग से न्याय की गुहार के लिए शिकायत दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि उसके पति को बहलाया-फुसलाया गया है और पुरुष का कहना है कि उसकी पत्नी को गुमराह किया गया है।
आयोग ने पुलिस को महिला और पुरुष को तलाश कर आयोग में जल्द से जल्द पेश करने के निर्देश दिए हैं। पीड़ित पुरुष ने आयोग में दी अपनी शिकायत में कहा कि उसकी पत्नी पिछले कई दिनों से घर नहीं लौटी है। उसने फोन भी बंद किया हुआ है।
कुछ इसी तरह की शिकायत लेकर एक महिला ने भी आयोग में पति को तलाशने की गुहार लगाई है। जब पुरुष को व्हाट्सएप पर कॉल किया जा रहा है तो उक्त महिला फोन रिसीव कर रही है।आयोग ने पुरुष को आयोग में पेश होने को कहा तो वह बहाने बना बनाने लगा।
पीड़ित पुरुष और पीड़ित महिला भी इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि उनकी पत्नी और पति एक साथ भागे हैं। प्रेमी महिला अपने तीन बच्चों को छोड़कर भागी है, जिसमें एक 15 साल की बेटी भी है।
जबकि प्रेमी पुरुष के दो बच्चे हैं। राज्म यहिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया कि महिला आयोग ने पुलिस को दोनों को तलाश कर आयोग में पेश करने को कहा है। इस मामले में दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई जाएगी। दोनों पक्षों की काउंसलिंग के लिए उनका मौजूद रहना जरूरी है।
बच्चों के भरण-पोषण का मामला उठाया?
शिकायत में बच्चों के भरण-पोषण का मामला भी उठाया गया है। इस मामले में सम्बंधित थाने में भी लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है। उन्हें शक है कि फरार महिला-पुरुष यूपी के किसी शहर में लिव इन में रह रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।