बस ने स्कूटी सवार को कुचला
गालूडीह में एनएच-18 पर सोमवार को पानीपुरी एक्सप्रेस बस ने स्कूटी सवार महिला को पीछे से रौंद दिया। महिला के दोनों पैर गंभीर रूप से घायल हो गए। बस चालक और खलासी ने महिला की स्कूटी को 5 किलोमीटर तक घसीटा...
गालूडीह।एनएच-18 पर सोमवार को बड़ाबाकी के पास पुरी से टाटा जा रही पानीपुरी एक्सप्रेस बस ने स्कूटी सवार महिला को पीछे से रौंद दिया। हादसे में महिला के दोनों पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद महिला की स्कूटी बस में फंस गई, लेकिन चालक ने बस नहीं रोकी और स्कूटी को बस में फंसा हुआ ही करीब 5 किलोमीटर तक घसीटते हुए गुरमा तक ले गया।गुरमा पहुंचने पर बस चालक और खलासी, सवारियों को बीच रास्ते में छोड़कर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही एमजीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर लिया। पुलिस फरार चालक और खलासी की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।