Dispute Over Park Boundary Between Lohia Enclave Phase-1 and Phase-2 Allottees in Gorakhpur लोहिया एन्क्लेव में पार्क की सीमा को लेकर विवाद, जल्द होगा सीमांकन, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsDispute Over Park Boundary Between Lohia Enclave Phase-1 and Phase-2 Allottees in Gorakhpur

लोहिया एन्क्लेव में पार्क की सीमा को लेकर विवाद, जल्द होगा सीमांकन

Gorakhpur News - गोरखपुर के रामगढ़ताल क्षेत्र में लोहिया एन्क्लेव की आवंटियों के बीच पार्क की सीमा को लेकर विवाद बढ़ गया है। फेज-1 की सोसाइटी का कहना है कि पार्क उनके लिए आरक्षित है, जबकि फेज-2 इसे अपनी संपत्ति मानती...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 10 April 2025 10:05 AM
share Share
Follow Us on
लोहिया एन्क्लेव में पार्क की सीमा को लेकर विवाद, जल्द होगा सीमांकन

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। रामगढ़ताल क्षेत्र स्थित गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की आवासीय परियोजना लोहिया एन्क्लेव के फेज-1 और फेज-2 के आवंटियों के बीच पार्क की सीमा को लेकर विवाद गहरा गया है। दोनों फेज की सोसाइटियां पार्क पर अपनी-अपनी दावेदारी जता रही हैं। फेज-1 की सोसाइटी का कहना है कि प्राधिकरण की बुकलेट में यह पार्क उनकी कॉलोनी के लिए आरक्षित दिखाया गया था, जबकि फेज-2 की सोसाइटी इसे अपनी संपत्ति बता रही है। बुधवार को फेज-1 की सोसाइटी के प्रतिनिधिमंडल ने जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन से मुलाकात कर इस मुद्दे पर स्पष्ट सीमांकन की मांग की। उपाध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल को एक सप्ताह के भीतर पार्क का सीमांकन कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने कॉलोनी की अन्य समस्याओं को लेकर भी ज्ञापन सौंपा। इसमें फ्लैटों में सीलन, खराब ट्रांसफार्मर, रंग-रोगन, और पार्क की मरम्मत जैसी मांगें शामिल थीं। उपाध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि लोहे की पाइपों को जल्द बदला जाएगा। ट्रांसफार्मर दो-तीन दिनों में शिफ्ट कराया जाएगा। ओपन जिम के साथ पार्क का सुधार कार्य भी जल्द शुरू होगा। प्रतिनिधिमंडल में राजीव पांडेय, अवनीश शुक्ला, राजेश राय, संजय पांडेय, नीरज शाही, प्रशांत सिंह समेत कई आवंटी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।