लगान की शूटिंग में मिनरल वॉटर से धोए जा रहे थे बाल, अखिलेंद्र मिश्रा ने बताया कैसी थी खाने-पीने की व्यवस्था
- लगान में आमिर खान के साथ काम कर चुके अखिलेंद्र मिश्रा के लिए वो शूटिंग का अनुभव कभी न भुलाने वाला है। उन्होंने बताया कि वहां इंतजाम काफी अच्छे थे और खाने-पीने पर कोई मनाही नहीं थी।

लगान फिल्म की शूटिंग भुज के पास गांवों में हुई थी। मूवी में अर्जन का रोल करने वाले अखिलेंद्र मिश्रा ने एक इंटरव्यू के दौरान लगान के शूट के दिन याद किए। उन्होंने बताया कि वहां की व्यवस्था एकदम इंटरनैशनल लेवल की थी। लोगों को हर तरह का खाना दिया जा रहा था और नियम था कि कोई लोकल पानी नहीं पिएगा, सबको मिनरल वॉटर ही पीना है।
विदेशी पसंद कर रहे थे भारत का खाना
फ्राइडे टॉकीज से बातचीत में अखिलेंद्र मिश्रा बोले, 'उनके पास हर तरह का खाना था- आप जो कुइजीन चाहें, जो जूस चाहें बस नाम लीजिए आपको मिल जाएगा। विदेशी आर्टिस्ट भी भारत का खाना का रहे थे। उनके लिए वहां बड़ा कॉन्टिनेंटल फूड सेटअप था फिर भी सब भारतीय सेक्शन में जुटे थे।'
इंटरनैशनल लेवल की व्यवस्था
अखिलेंद्र ने बताया कि वहां हेल्थ और साफ-सफाई को लेकर भी सतर्कता थी। वह बोले, 'स्टैंडर्ड इंटरनैशनल लेवल के थे। जैसे ही हम सुबह उठते थे और बस से बाहर आते थे वे लोग हर तरह का नाश्ता लगा देते थे। आप जितना चाहें खाएं, जितना चाहें पिएं- कोई रोकेगा नहीं।'
मिनरल वॉटर पीने का था नियम
अखिलेंद्र बताते हैं कि दूसरे प्रोडक्शन हाउसेज में नजर रखी जाती थी कि कहीं मिनरल वॉटर से हाथ तो नहीं धोए जा रहे, जबकि लगान के सेट पर उलटा था। वह बोले, 'लगान के सेट्स पर उलटा था। ध्यान रखा जा रहा था कि कोई लोकल पानी न पिए। सबको बिसलरी पानी पीना था। सेहत का ध्यान रखा जा रहा था क्योंकि बीमार पड़ने पर शूट रुक जाता। लोग बिसलरी से बाल तक धो रहे थे।' अखिलेंद्र ने आमिर खान, उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता और प्रोड्यूसर्स की तारीफ भी की। बताया कि आमिर जमीन पर बैठ जाते और सबके साथ खाते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।