रहमान को लेकर अभिजीत का शॉकिंग दावा- उनके यहां पद्म श्री वालों को नीचे बेंच पर बैठे हुए देखा
ए आर रहमान को लेकर अभिजीत भट्टाचार्य ने काफी शॉकिंग स्टेटमेंट दिया है। उनका दावा है कि रहमान, पद्म भूषण और पद्म श्री अवॉर्ड विनर्स को 2-3 घंटे इंतजार करवाते हैं।

पॉपुलर प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने हाल ही में म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान के बारे में बड़ा बयान दिया। उन्होंने बताया कि रहमान ने एक बार सम्मानित कलाकारों को अपने स्टूडियो में घंटों इंतजार करवाया था। न्यूज एजेंसी 'एएनआई' से बात करते हुए सिंगर ने उस समय को याद किया जब उन्होंने ऐ नाजनीन सुनो न गाना रिकॉर्ड किया था। इसे एआर रहमान ने कंपोज किया था।
क्या बोले अभिजीत
अभिजीत ने कहा, 'रिकॉर्डिंग के दौरान पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कार विनर्स समेत कई जाने-माने आर्टिस्ट्स को नीचे एक बेंच पर बैठे और लगभग तीन घंटे तक रहमान का इंतजार करते हुए देखा।' उन्होंने कहा, 'रहमान साहब के अंदर क्या है... मैंने एक ऐसे पद्म भूषण, पद्म श्री वालों को नीचे बेंच पर बैठे हुए देखा है... हमारे सहकर्मी, साउथ के लेखक, फिल्ममेकर्स... रहमान साहब उतर ही नहीं हैं नीचे, दो घंटे, तीन घंटे तक। सब एक-दूसरे से गप्पे लड़ा रहे हैं। मैंने अपनी घड़ी देखा कि जल्दी करो। फिर रहमान साहब नहीं उतरे।'
सिंगर ने आगे बताया कि मैं गाना गाकर निकल गया, उनके असिस्टेंट ने रिकॉर्ड कर लिया। ऐ नाजनीन सुनो न... ये गाना गाया और गाकर निकल गया। उन्होंने कहा, 'आपको यह मानना होगा कि पद्मश्री और पद्मभूषण पुरस्कार विनर्स के साथ ऐसा ही बिहेवियर्स किया गया।' बता दें कि एआर रहमान और अभिजीत भट्टाचार्य ने साल 1999 में आई फिल्म दिल ही दिल में के गाने के लिए कोलैबोरेट किया था।
रहमान पर कसा तंज
अभिजीत ने बातचीत के दौरान म्यूजिक इंडस्ट्री पर पड़ रहे तकनीक और एआई के असर पर भी बात की। उन्होंने रहमान पर तंज कसते हुए कहा कि संगीतकार ही वह शख्स थे, जिन्होंने इंडस्ट्री में लाइव म्यूजिशियंस का इस्तेमाल बंद करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, ''बाकी जो फिल्मों में संगीतकार बजाते थे, वे अब बेरोजगार हैं। इसमें से ज्यादातर रहमान की वजह से। उन्होंने बताया कि इसकी जरूरत नहीं है संगीतकार की, सबकुछ लैपटॉप पर ही हो सकता है।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।