Krrish 4 Hrithik Roshan in triple role movie based on time travel And reuniting with Preity Zinta 'कृष 4' में ऋतिक रोशन का होगा ट्रिपल रोल, चौथे पार्ट में फिर से होगी इस एक्ट्रेस की एंट्री, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKrrish 4 Hrithik Roshan in triple role movie based on time travel And reuniting with Preity Zinta

'कृष 4' में ऋतिक रोशन का होगा ट्रिपल रोल, चौथे पार्ट में फिर से होगी इस एक्ट्रेस की एंट्री

  • 'कृष 4' को लेकर हर दिन नई अपडेट सामने आ रही है। इसी बीच अब 'कृष 4' में ऋतिक के रोल के साथ-साथ इसके कॉन्सेप्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इसे जानकर फैंस यकीनन खुश होने वाले हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 05:42 AM
share Share
Follow Us on
'कृष 4' में ऋतिक रोशन का होगा ट्रिपल रोल, चौथे पार्ट में फिर से होगी इस एक्ट्रेस की एंट्री

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 4' का जब से ऐलान किया तब से उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं हैं। इस फिल्म को लेकर न ऋतिक लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। राकेश रोशन के बजाय 'कृष 4' को इस बार उनके बेटे ऋतिक डायरेक्ट करेंगे। ऋतिक फिल्म में न सिर्फ डायरेक्शन की बागडोर संभालेंगे, बल्कि एक्टिंग भी करेंगे। फिल्म को लेकर हर दिन नई अपडेट सामने आ रही है। इसी बीच अब 'कृष 4' में ऋतिक के रोल के साथ-साथ इसके कॉन्सेप्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इसे जानकर फैंस यकीनन खुश होने वाले हैं।

इस हॉलीवुड फिल्म से इंस्पायर्ड होगी 'कृष 4'

'इंडियाटुडे' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'कृष 4' की कहानी हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' और 'एवेंजर्स: एंडगेम' से इंस्पायर्ड होगी। फिल्म की कहानी भूत-भविष्य और वर्तमान में घूमने वाली है यानी पूरी तरह से टाइम ट्रैवल पर आधारित होगी। वीएफएक्स और प्रोडक्शन पर अधिक ध्यान दिए जाने के बावजूद, यह फिल्म पारिवारिक भावनाओं और रिश्तों पर आधारित रहेगी।

ट्रिपल रोल में होंगे ऋतिक

बताया जा रहा है कि इस बार ऋतिक रोशन फिल्म में ट्रिपल रोल में होंगे। बता दें कि जहां 'कोई मिल गया' में जहां ऋतिक का सिंगल रोल था, वहीं 'कृष 2' और 'कृष 3' में वह डबल रोल में नजर आए। ऐसे में अब एक्टर को ट्रिपल रोल में देखना फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग होगा।

फिल्म में होगी इस एक्ट्रेस की एंट्री

'कृष 4' में फैंस एक बार फिल्म से पुराने कलाकारों को देखना चाहते थे। वो मूवी में एक बार फिर से फिल्म में प्रीति जिंटा, प्रियंका चोपड़ा, विवेक ओबेरॉय और रेखा जैसे एक्टर्स के होने की उम्मीद कर सकते हैं। इसी बीच अब फैंस के लिए एक और गुड न्यूज है। रिपोर्ट के अनुसार, 'कृष 4' के साथ मूवी में प्रीति जिंटा की वापसी हो रही है। प्रीति फिल्म में अहम किरदार में होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।