Akshay Kumar Kesari Chapter 2 Gets A Certificate Jallianwala Bagh Massacre Film Courtroom Drama अक्षय कुमार की केसरी 2 को सेंसर बोर्ड ने किया पास, जानें मिला कौन सा सर्टिफिकेट, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAkshay Kumar Kesari Chapter 2 Gets A Certificate Jallianwala Bagh Massacre Film Courtroom Drama

अक्षय कुमार की केसरी 2 को सेंसर बोर्ड ने किया पास, जानें मिला कौन सा सर्टिफिकेट

  • अक्षय कुमार के फैंस को उनकी फिल्म केसरी चैप्टर 2 का बेसब्री से इंतजार है। अक्षय कुमार की फिल्म को सीबीएफसी ने पास भी कर दिया है। अक्षय कुमार की फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 09:37 AM
share Share
Follow Us on
अक्षय कुमार की केसरी 2 को सेंसर बोर्ड ने किया पास, जानें मिला कौन सा सर्टिफिकेट

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय कुमार की फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने पास भी कर दिया है। अक्षय की फिल्म को सीबीएफसी ने ए सर्टिफिकेट दिया है। अक्षय कुमार की फिल्म को करण सिंह त्यागी डायरेक्ट कर रहे हैंय़ करण सिंह त्यागी का डायरेक्टर के तौर पर ये डेब्यू है।

अक्षय कुमार की फिल्म को मिला ए सर्टिफिकेट

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने अक्षय कुमार की फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया है, जो शायद जलियांवाला बाग हत्याकांड के ग्राफिक चित्रण के कारण मिला है। सीबीएफसी की वेबसाइट के अनुसार, अक्षय कुमार के कोर्टरूम ड्रामा का रनटाइम 135 मिनट और 6 सेकंड है। फिल्म को 9 अप्रैल को सर्टिफिकेट दिया गया था।

अक्षय के साथ नजर आएंगे आर माधवन और अनन्या पांडे

अक्षय कुमार की केसरी 2 में आर माधवन और अनन्या पांडे नजर आएंगी। फिल्म में अक्षय कुमार जलियावाला बाग का केस लड़ने वाले वकील सी शंकरन नायर का रोल निभा रहे हैं। वहीं, आर माधवन फिल्म में अक्षय कुमार के खिलाफ केस लड़ने वाले वकील नेविल मैककिनले का किरदार निभा रहे हैं। अनन्या पांडे की बात करें तो फिल्म में दिलरीत कौर का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में सी शंकरन नायर की कहानी दिखाई गई है जो जलियांवाला बाग में हुए हत्याकांड के बाद ब्रिटिश रूल के खिलाफ लड़ते हैं।

फिल्म के बारे में क्या बोले थे करण जौहर

फिल्म के ट्रेलर में जलियांवाला बाग हत्याकांड के जो चित्र दिखाए गए हैं वो किसी को भी विचलित कर सकते हैं। फिल्म का ट्रेलर 3 अप्रैल को रिलीज हुआ था। करण जौहर ने केसरी 2 के ट्रेलर रिलीज पर कहा था कि केसरी चैप्टर 2 ना तो खुशी है, ना गम, लेकिन गुस्सा है। फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन्स ने प्रोड्यूस किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।