delhi police deployed in delhi cr park after viral video bjp demand arrest men threatening shopkeepers दिल्ली के CR पार्क में पुलिस तैनात, वायरल वीडियो पर ऐक्शन; BJP ने की यह डिमांड, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi police deployed in delhi cr park after viral video bjp demand arrest men threatening shopkeepers

दिल्ली के CR पार्क में पुलिस तैनात, वायरल वीडियो पर ऐक्शन; BJP ने की यह डिमांड

दिल्ली के चित्तरंजन पार्क में मांस और मछली विक्रेताओं को धमकाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आम आदमी पार्टी और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने जहां भाजपा पर इसका इल्जाम लगाया है। वहीं पार्टी ने आरोपों से इनकार करते हुए दोनों की गिरफ्तारी की मांग की है।

Sneha Baluni नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्सThu, 10 April 2025 09:47 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के CR पार्क में पुलिस तैनात, वायरल वीडियो पर ऐक्शन; BJP ने की यह डिमांड

दिल्ली के चित्तरंजन पार्क में मांस और मछली विक्रेताओं को धमकाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आम आदमी पार्टी और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने जहां भाजपा पर इसका इल्जाम लगाया है। वहीं पार्टी ने आरोपों से इनकार करते हुए दोनों की गिरफ्तारी की मांग की है। पार्टी ने वीडियो को एडिटेड भी बताया है। इसी बीच पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा सादी वर्दी में बाजार के अंदर पुलिसवालों की तैनाती की गई है।

हिन्दुस्तान टाइम्स ने कुछ विक्रेताओं से बात की, जिन्होंने दावा किया कि करीब 15 दिन पहले दो लोगों का उनमें से कुछ के साथ मौखिक झगड़ा हुआ था। उन्होंने यह भी दावा किया कि यह बाजार काली मंदिर से पहले का है और दुकानदार उन लोगों में से हैं जिन्होंने मंदिर निर्माण के लिए पैसे का भी योगदान दिया था। सीआर पार्क में मार्केट नंबर 1 को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा विकसित किया गया था और इसे नगर निगम द्वारा रेगुलेट किया जाता है।

मछली दुकान के मालिक दिव्येंदु दास ने कहा, "मेरे पिता ने 1984 में यह दुकान खोली थी और तब से हमें अपनी दुकानें चलाने में कोई परेशानी नहीं हुई। लेकिन इन दो लोगों ने दावा करना शुरू कर दिया कि हम मंदिर के बगल में मछली बेचकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं, जो सच नहीं है - मछली बंगाली संस्कृति का अभिन्न अंग है।" विक्रेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि उन लोगों ने उनसे अपनी दुकानें दूसरी जगह ले जाने को कहा है। एक अन्य मछली दुकान के मालिक जॉय दीप दास ने कहा, "इन लोगों ने कहा कि अगर तुम अपनी दुकानें यहां से नहीं हटाओगे, तो हम 100 लोगों को बुलाएंगे और बाजार के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।"

उन्होंने कहा कि उनके पास सभी अधिकारियों से आवश्यक प्रमाण पत्र हैं और उन्हें पहले कभी इस तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। काली मंदिर के पुजारी संजीव भट्टाचार्य ने भी धमकियों पर हैरानी जताई है। मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें भगवा कुर्ता पहने दो लोग कथित तौर पर मछली और मांस विक्रेताओं से सवाल कर रहे थे और उन्हें धमकी दे रहे थे। पुलिस ने कहा कि वीडियो 'पुराना' है। हम वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करते।

इसके बाद मंगलवार रात से ही दिल्ली पुलिस ने बाजार के पास कर्मियों को तैनात कर दिया है। बुधवार को सादे कपड़ों में कम से कम तीन-चार पुलिसकर्मी तैनात देखे गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम आरोपियों की पहचान करने की प्रक्रिया में हैं। मामले की जांच चल रही है।" वहीं, डीसीपी (दक्षिण) अंकित चौहान ने कहा कि अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है क्योंकि पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।