PCB Bans Corbin Bosch for One Year After IPL Contract Violation खेल : पाक ने बॉश पर एक साल का प्रतिबंध लगाया, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPCB Bans Corbin Bosch for One Year After IPL Contract Violation

खेल : पाक ने बॉश पर एक साल का प्रतिबंध लगाया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कॉर्बिन बॉश पर एक साल का तिबंध लगा दिया है। उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के अनुबंध को समाप्त कर आईपीएल में खेलने का निर्णय लिया। बॉश ने पेशावर जाल्मी का चयन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 April 2025 03:35 PM
share Share
Follow Us on
खेल : पाक ने बॉश पर एक साल का प्रतिबंध लगाया

इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दक्षिण अफ्रीका के कॉर्बिन बॉश पर आईपीएल में खेलने के लिए पाकिस्तान सुपर लीग (पीसीएल) से अनुबंध समाप्त करने के कारण एक साल का तिबंध लगा दिया है। बॉश को जनवरी के ड्राफ्ट में पेशावर जाल्मी ने टीम में चुना था। इसके बाद आईपीएल की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ्रीका के एक अन्य खिलाड़ी लिजाद विलियम्स के चोटिल होने के कारण उनकी जगह पर बॉश को टीम में शामिल किया था। बॉश ने पीएसएल की बजाय आईपीएल में खेलने को प्राथमिकता दी। इसके बाद पीसीबी ने उन पर अनुबंध का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कानूनी नोटिस जारी किया था। इस साल आईपीएल और पीएसएल का आयोजन लगभग एक साथ हो रहा है।

बॉश ने कहा, मुझे अपने फैसले पर गहरा अफसोस है। मैं पाकिस्तान के लोगों, पेशावर जाल्मी के प्रशंसकों और क्रिकेट समुदाय से माफी मांगता हूं। मैं आशा करता हूं कि भविष्य में नए समर्पण और प्रशंसकों के विश्वास के साथ पीएसएल में वापसी करूंगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।