Closure of Electronic Buses in Prayagraj Causes Hardship for Local Residents इलेक्ट्रॉनिक बस बंद होने से बढी परेशानी, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsClosure of Electronic Buses in Prayagraj Causes Hardship for Local Residents

इलेक्ट्रॉनिक बस बंद होने से बढी परेशानी

Gangapar News - बारा, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज के बैरहना से शंकरगढ़ तक चलने वाली इलेक्ट्रॉनिक बसों के बंद

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 11 April 2025 03:45 PM
share Share
Follow Us on
इलेक्ट्रॉनिक बस बंद होने से बढी परेशानी

प्रयागराज के बैरहना से शंकरगढ़ तक चलने वाली इलेक्ट्रॉनिक बसों के बंद होने से क्षेत्र के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन विभाग द्वारा प्रयागराज से शंकरगढ़ तक कई इलेक्ट्रॉनिक बसें चलती थी। इन बसों से घूरपुर, गौहनिया, जसरा, बारा, लोहगरा और शंकरगढ़ सहित आस पास के गांवों के लोग प्रयागराज आते जाते थे। व्यापारी लोग तो सुबह जा कर खरीदारी करते और शाम को वापस आ जाते थे और सामान ट्रांसपोर्ट के माध्यम से आता था। विभिन्न विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों और छात्र छात्राओं के लिए विशेष सुविधा थी किन्तु इस बस के बंद होने से काफी परेशानी होती है। बताया कि महाकुम्भ के समय इन बसों को फिर चालू कर दिया गया था किन्तु उसके बाद बंद हो गई है। शंकरगढ़ के नागरिकों ने बताया कि परिवहन विभाग सहित जन प्रतिनिधियों तक को बस संचालन के लिए लिखा गया है किन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। नगर पंचायत शंकरगढ़ के रोहित केसरवानी, लोहगरा के रवीन्द्र सिंह,भोला गर्ग, बारा के आशीष केसरवानी, जसरा के सुरेंद्र कुमार केसरवानी और घूरपुर के प्रताप बहादुर सिंह आदि ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक बसों के बंद होने से क्षेत्र के लोगों को तिपहिया वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। इससे जान जोखिम में डालकर ही यात्रा करनी पड़ती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।